UPSSSC PET 2023 Exam : अलीगढ़ में 58560 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा, 28-29 अक्टूबर को होगी PET, जानें तैयारी…
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पेट) 2023 आगामी 28 एवं 29 अक्टूबर को जिले के 30 केंद्रों पर संपन्न होगी
By Prabhat Khabar News Desk | October 26, 2023 8:32 PM
अलीगढ़ : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (UPSSSC PET ) 2023 आगामी 28 एवं 29 अक्टूबर को जिले के 30 केंद्रों पर संपन्न होगी. प्रारंभिक परीक्षा को सकुशल, निर्विघ्न, निष्पक्षतापूर्वक एवं शुचितापूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रत्येक स्तर पर सतर्कता, सजगता, अनुशासन एवं निर्धारित समय सारणी का पालन करने के लिए जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में केंद्र व्यवस्थापकों एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई. जिलाधिकारी ने बताया कि नगर क्षेत्र में बनाये गए 30 परीक्षा केंद्र पर 58560 प्रतियोगी परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे. परीक्षा की अवधि दो घंटा की होगी, जिसमें अभ्यार्थियों को 100 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे. उन्होंने कहा कि केंद्र का गेट परीक्षा शुरू होने से दो घंटा पूर्व खोला जाएगा एवं आधे घंटे पूर्व बंद कर दिया जाएगा. उन्होंने सभी केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देशित किया कि अभ्यर्थियों का बैग, मोबाइल एवं अन्य सामान सुरक्षित रखने के लिए गेट पर ही क्लॉक रूम तैयार रखेंगे.
अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड प्रवेश पत्र साथ लायेंगे
उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल फोन, आईपैड, पेन ड्राइव, हार्डडिस्क, डाटा कार्ड, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ डिवाइस, ईयरफोन, किसी प्रकार की हाथ की घड़ी, एटीएम कार्ड, कोई विद्युत सामग्री या तार, धातु से बना हुआ कोई सामान, किसी तरह की मशीन कागज पर बनी सारणी ग्राफ, शीट, मानचित्र स्लाइड रूल्स को लेकर परीक्षा केंद्र के अंदर नहीं जाएंगे. अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड किया गया अपना प्रवेश पत्र साथ में ले जाएंगे. अभ्यर्थी एक फोटोयुक्त आईडी प्रूफ आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी की मूल प्रति साथ में लाएंगे. इसके बिना परीक्षा केंद्र के अंदर उनको प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.
उन्होने कहा कि परीक्षा निष्पक्ष और त्रुटिहीन तरीके से कराने की पूर्ण जिम्मेदारी केन्द्र अधीक्षक की है. केन्द्र अधीक्षक निर्देश पुस्तिका में दिये गये सभी निर्देशों का गहराई से अध्ययन कर लें, ड्यूटी पर तैनात सभी कार्मिको को इससे अवगत करा दें. परीक्षा के दौरान कक्ष निरीक्षक एंव अन्य सहयोगी स्टाफ मोबाइल फोन का इस्तेमाल नही करेंगे. प्रवेश द्वार के समीप हेल्पडेस्क की स्थापना की जायेंगी, जहॉ पर दो वरिष्ठ अध्यापक तैनात रहेंगे और अभ्यर्थियों की समस्याओं का निस्तारण करेंगे.
परीक्षा केंद्रों रहेगा पुलिस बल तैनात
उन्होंने सभी स्टेटिक मजिस्ट्रेटस को निर्देश दिया है कि वह समय से पूर्व केंद्र पर पहुंचे और वहां की व्यवस्था सुनिश्चित करायें. किसी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल कंट्रोल रूम को सूचित करें. प्रत्येक केंद्र पर सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा. प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरा, विद्युत, पेयजल शौचालय आदि की व्यवस्था मुकम्मल रखी जाएगी. उन्होंने निर्देश दिया कि आयोग के निर्देशों के क्रम में सभी कक्ष निरीक्षकों की गुणवत्तापूर्ण ट्रेनिंग करा ली जाएं.
महिला अभ्यर्थियों की तलाशी महिला शिक्षिका लेंगी
परीक्षा के नोडल अधिकारी एवं एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट ने बताया कि जनपद में 30 परीक्षा केंद्रों पर 58560 परीक्षार्थी भाग लेंगे. उन्होंने बताया कि प्रवेश पत्र बारकोड युक्त होगा. परीक्षा केंद्र के गेट पर सभी अभ्यर्थियों की अच्छे से चेकिंग लेने के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा. महिला अभ्यर्थियों की तलाशी अनिवार्य रूप से महिला शिक्षिका द्वारा ही ली जाएगी. बैठक में बताया गया कि परीक्षा दोनों दिन 28 एवं 29 अक्टूबर को दो पालियों में पूर्वान्ह में 10 बजे से मघ्यान्ह 12 बजे तक और अपरान्ह में 3 बजे से सायं 5 बजे तक संपन्न होगी. बैठक में सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं केंद्र व्यवस्थापकगण उपस्थित रहे.
यहां अलीगढ़ न्यूज़ (Aligarh News) , अलीगढ़ हिंदी समाचार (Aligarh News in Hindi), ताज़ा अलीगढ़ समाचार (Latest Aligarh Samachar), अलीगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aligarh Politics News), अलीगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Aligarh Education News), अलीगढ़ मौसम न्यूज़ (Aligarh Weather News) और अलीगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .