UP News: तीन लाख में लेते थे सरकारी नौकरी की परीक्षा पास कराने का ठेका, एसटीएफ ने दबोचा सॉल्वर गैंग का सदस्य

पुलिस ने जब तलाशी ली और कड़ाई से पूछताछ की तो इसके पास एडमिट कार्ड, 5 बनी हुई अंकतालिका, 5 बिना हस्ताक्षर वाली अंकतालिका बरामद हुई हैं. पूछताछ में कई नाम भी उगले हैं.

By अनुज शर्मा | March 19, 2023 10:05 PM
feature

आगरा. राज्य और केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में नियुक्ति के लिये होने वाली प्रतियोगी परीक्षा में पास कराने का तीन लाख में ठेका लेने वाले गिरोह के सदस्य को दबोचा गया है. आगरा एसटीएफ के हत्थे चढ़ा यह व्यक्ति रेलवे और सीटेट में पैसा लेकर सॉल्वर उपलब्ध करा चुका था. पुलिस ने आरोपी के पास से कई फर्जी एडमिट कार्ड, अंकतालिका व अन्य सामान बरामद किया है. एसटीएफ आरोपी से अन्य सदस्यों के बारे में भी पूछताछ कर रही है.

एडमिट कार्ड, 5 बनी हुई , 5 बिना हस्ताक्षर वाली अंकतालिका बरामद

प्राप्त जानकारी के अनुसार एसटीएफ की आगरा यूनिट ने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं को पास कराने का ठेका लेने वाले गैंग के सदस्य धीरज को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि धीरज मथुरा के मांट थाना क्षेत्र का रहने वाला है. पुलिस ने जब इसकी तलाशी ली और कड़ाई से पूछताछ की तो इसके पास एडमिट कार्ड, 5 बनी हुई अंकतालिका, 5 बिना हस्ताक्षर वाली अंकतालिका बरामद हुई हैं.

मोनू, मोहन, रामू का नाम भी सामने आया

पुलिस की पूछताछ में आरोपी धीरज ने बताया कि उसके ग्रुप में उसके अलावा मोनू, मोहन, रामू भी शामिल हैं. जिनकी तलाश एसटीएफ कर रही है. आरोपी छात्र से परीक्षा में सॉल्वर को बैठाने के नाम पर 2 से 3 लाख की वसूली करता था. जिसमें आज तक आरोपी विभिन्न परीक्षाओं जैसे रेलवे, सीटेट आदि में अभ्यर्थियों को बैठा भी चुका है.

अग्निवीर परीक्षा में भी सॉल्वर गैंग के सदस्य हो चुके हैं गिरफ्तार

आगरा में इससे पहले भी पुलिस ने बोर्ड की परीक्षाओं में व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सॉल्वर गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इससे पहले आगरा में चल रही अग्निवीर परीक्षा में भी कई सॉल्वर गैंग के सदस्य गिरफ्तार हुए थे. जिन्हें जेल भेजा गया था. वहीं लगातार एसटीएफ आरोपी धीरज से पूछताछ कर रही है. और उसकी गैंग के अन्य सदस्यों को तलाश करने में जुटी हुई है. जल्द ही अन्य लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

रिपोर्ट- राघवेंद्र

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां आगरा न्यूज़ (Agra News) , आगरा हिंदी समाचार (Agra News in Hindi), ताज़ा आगरा समाचार (Latest Agra Samachar), आगरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Agra Politics News), आगरा एजुकेशन न्यूज़ (Agra Education News), आगरा मौसम न्यूज़ (Agra Weather News) और आगरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version