Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां कार में आग लग जाने एक ही परिवार के 5 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि ये सभी लोग बदायूं में शादी समारोह से दिल्ली वापस लौटकर आ रहे थे, तभी यह घटना हुई.
जानकारी के मुताबिक, यह घटना बुलंदशहर जिले में हुई. कहा जा रहा है कि कार चलाते समय अचानक ड्राइवर की आंख लग गई, जिससे कार का संतुलन बिगड़ा और वह जाकर पुलिया से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पलट गई और उसमें आग लग गई. जिसके बाद कार का दरवाजा लॉक हो गया, जिसके कारण लोग समय रहते कार से बाहर नहीं निकल पाए और आग में जलकर मौत हो गई. इस घटना में एक महिला की जान बची, लेकिन वह बुरी तरह घायल हो गई. महिला को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां अभी उनका इलाज चल रहा है.
कार दुर्घटना में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत
घटना की जानकारी देते हुए बुलंदशहर पुलिस ने कहा है कि थाना जहांगीराबाद क्षेत्रांतर्गत ग्राम जानीपुर चंदौस तिराहे के पास एक स्विफ्ट कार पुलिया से टकरा गई, जिस कारण कार में आग लग गई. इसमें एक ही परिवार के 6 व्यक्ति थे, जिनमें 1 महिला घायल हो गई और 5 लोगों की मृत्यु हो गई. अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण की बाइट.
दिल्ली के मालवीय नगर में रहने वाले तंबीज अहमद अपने बहनोई के परिवार के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने सहसवान बदायूं के चमरपुर गांव गए थे. लौटते वक्त सुबह करीब 5:35 बजे उनकी स्विफ्ट कार एक पुलिया से टकराकर खाई में जा गिरी.
एसपी देहात ने बताया कि कार जैसे ही पलटी, उसमें आग लग गई. इस हादसे में तंबीज़ अहमद, उनके बहनोई जुबैर, जुबैर की पत्नी निदा, बेटी मोमिना और ढाई साल के बेटे जैनुल की मौके पर ही मौत हो गई. कार में सवार गुलनाज ही एकमात्र जीवित बची हैं, जिन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
“मंत्री से JE ने कहा- ‘खुद आकर ट्रांसफार्मर बदलवा लो’, जवाब में मंत्री धरने पर बैठ गए”
बुंदेलखंड बाढ़ त्रासदी: भूख से जूझते लोग, राहत सिर्फ दिखावे तक!
बाढ़ त्रासदी पर मंत्री संजय निषाद का अजीबोगरीब बयान, “गंगा मैया पांव धोने आती हैं, गंगा पुत्र सीधे स्वर्ग जाते हैं”
“सरकारी दबाव बेअसर रहेगा”, बोले अखिलेश – मुख्यमंत्री खुद देखें स्कूलों की ज़मीनी हकीकत