
Uttar Pradesh News: कानपूर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां दो इंजीनियरों की हेयर ट्रांसप्लांट करवाने से मौत हो गई है. दोनों युवकों ने अनुष्का तिवारी नाम की डॉक्टर से हेयर ट्रांसप्लांट करवाया था. जिसके कुछ घंटों बाद ही दोनों की मौत हो गई.
केवल 40-50 हजार में हेयर ट्रांसप्लांट करने का दावा
दरअसल, कुछ दिनों पहले मयंक कटियार और वीनीत दुबे ने अनुष्का तिवारी से हेयर ट्रांसप्लांट करवाया था. डॉक्टर अनुष्का तिवारी हेयर ट्रांसप्लांट विशेषज्ञ होने का दावा करती हैं. जहां आमतौर पर हेयर ट्रांसप्लांट करवाने में लाखों रुपए का खर्चा लगता है, वहीं यह डॉक्टर बहुत ही कम खर्च में हेयर ट्रांसप्लांट ट्रीटमेंट करती हैं. मयंक के परिवार का कहना है कि डॉ. अनुष्का ने उनसे 40 हजार रुपए ऑनलाइन खाते में लिए और मयंक को सर्जरी के लिए क्लिनिक बुलाया.
मामले की जानकारी मिलते ही डॉक्टर अनुष्का ने मंयक के घरवालों के नंबरों को ब्लॉक किया
सर्जरी करीब 5 घंटे तक चली. जिसके बाद डॉक्टर मयंक को स्वस्थ बताते हुए उन्हें घर ले जाने को कहा. लेकिन घर पहुंचने के कुछ घंटों बाद ही सर्जरी वाले हिस्से में तेज दर्द होना शुरू हो गया. जिसके बाद डॉक्टर ने उस हिस्से का वीडियो और फोटो मांगा और कुछ दवाइयां लिखकर दीं. दवाइयां खाने के बाद भी आराम न मिलने पर एक इंजेक्शन लगाने की सलाह दी. लेकिन इससे भी दर्द पर कोई असर नहीं हुआ. जिसके बाद डॉक्टर ने उन्हें दूसरे अस्पताल ले जाने को कहा. लेकिन इसी बीच मयंक की मौत हो गई. जब मयंक के घरवालों ने डॉक्टर अनुष्का को कॉल कर इसके बारे में बताया तो उन्होंने फोन काट दिया और उनके सभी नंबरों को ब्लॉक कर दिया.
वीनीत के परिवार को दूसरे नंबर से डॉक्टर अनुष्का ने बीना नाम बताए फोन किया
डॉक्टर अनुष्का ने वीनीत से हेयर ट्रांसप्लांट करने के लिए 1000 एडवांस ऑनलाइन लिया था और 50 हजार कैश में लिया था. उनकी पत्नी जानकारी देते हुए बताया कि सर्जरी के बाद डॉक्टर अनुष्का ने उन्हें किसी अन्य नंबर के बिना अपना नाम बताते हुए कहा कि उनके पति की हालत बिगड़ गई है. जिस कारण उन्हें अनुराग हॉस्पिटल भर्ती करवाया गया है. जानकारी मिलने के बाद जब युवक के चाचा वेद प्रकाश त्रिपाठी हॉस्पिटल पहुंचे तो देखा कि वीनीत की हालत गंभीर है. उसे जल्द से दूसरे अस्पताल रीजेंसी लेकर जाया गया लेकिन दुर्भाग्य से वहां उनकी मौत हो गई.
यह भी पढ़े: IMD Alert: यूपी, दिल्ली, राजस्थान में मौसम की करवट, हो जाएं सावधान!