हालांकि शिक्षकों को तय तारीख यानी 16 जून से ही स्कूलों में उपस्थित रहना होगा. पिछले कुछ दिनों से राज्य में तापमान लगातार 45 डिग्री सेल्सियस को पार जा रहा है. लू जैसी हालत बच्चों को स्कूल भेजना माता-पिता की चिंता का विषय बन गया था. ऐसे में शिक्षक संगठनों ने सरकार से अपील की थी कि बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए छुट्टियों को बढ़ाया जाए. भीषण गर्मी और बदलते मौसम को देखते हुए सरकार द्वारा यह फैसला लिया गया, जिससे बच्चों को राहत मिल सके.
शिक्षक संगठनों ने छुट्टी बढ़ाने की मांग करते हुए ज्ञापन पत्र सौंपा
उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ और विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने बेसिक शिक्षा मंत्री और संबंधित अधिकारियों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने एक मांग पत्र सौंपा जिसमें स्कूलों की गर्मी की छुट्टियों को 30 जून तक बढ़ाने की अपील की गई.
संघ के अध्यक्ष विनय तिवारी का कहना है कि इस समय गर्मी अपने चरम पर है और बच्चों को लू जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. उनका मानना है कि ऐसे हालात में स्कूल खोलना बच्चों की सेहत और सुरक्षा के लिए उचित नहीं है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को भी भेजा गया पत्र
शिक्षक संगठनों ने मुख्यमंत्री को भी पत्र भेजकर अपनी चिंताओं से अवगत कराया है.
यह भी पढ़े: Air India हादसे की जांच शुरू, केंद्र सरकार ने बनाई उच्च स्तरीय समिति, जानें कब आएगी रिपोर्ट |Air India Plane Crash