Ek Ped Maa Ke Naam Campaign: उत्तर प्रदेश में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए 9 जुलाई को राज्यभर में 37 करोड़ पौधे रोपे जाएंगे. इस ऐतिहासिक पौधरोपण महाभियान-2025 का नेतृत्व सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे. इस दौरान वे अयोध्या और आजमगढ़ में पौधरोपण कर अभियान की शुरुआत करेंगे.
अयोध्या से करेंगे महाभियान की शुरूआत
इस बार अभियान की थीम “एक पेड़ मां के नाम” रखी गई है. पौधरोपण अभियान के लिए 52.43 करोड़ पौधों को नर्सरियों और अन्य जगहों पर तैयार किया गया है. सीएम योगी के निर्देशानुसार सभी मंत्री अपने-अपने जिलों में रहकर पौधरोपण में भाग लेंगे. इस दौरान यहां जनसंवाद करेंगे और कार्बन क्रेडिट योजना के तहत 7 किसानों को चेक भी प्रदान करेंगे. सीएम योगी के साथ वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्सेना भी अयोध्या व आजमगढ़ में पौधे लगाएंगे.
#एक_पेड़_मां_के_नाम 🌴#UPCM श्री @myogiadityanath जी के नेतृत्व में प्रदेश भर में जनसहभागिता से वृहद स्तर पर 'वृक्षारोपण अभियान' निरंतर संचालित किया जा रहा है।
— Government of UP (@UPGovt) July 8, 2025
इस अभियान के माध्यम से विगत 8 वर्षों में लगभग 205 करोड़ पौधरोपण सम्पन्न किया गया है। इसके फलस्वरूप, पर्यावरण संरक्षण… pic.twitter.com/iAu8IfFZuq
लखनऊ मंडल में लगेंगे सबसे ज्यादा पौधे
इस महाअभियान में 26 विभाग और लगभग 25 करोड़ जनता सक्रिय भागीदारी निभाएंगे. लखनऊ मंडल में सबसे अधिक पौधे रोपे जाएंगे. अकेले वन, वन्यजीव व पर्यावरण विभाग मिलकर 14 करोड़ से अधिक पौधे लगाएंगे. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मेरठ, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक लखनऊ में और और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल बाराबंकी में पौधरोपण करेंगे.
CSR फंड से होगी पौधों की देखरेख
पौधों की दीर्घकालिक सुरक्षा और देखरेख के लिए सरकार कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (CSR) फंड का उपयोग करेगी. बैंकों व निजी कंपनियों को रोपण क्षेत्र गोद लेने और सिंचाई व संरक्षण के लिए संसाधन उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी दी जा रही है.
“मंत्री से JE ने कहा- ‘खुद आकर ट्रांसफार्मर बदलवा लो’, जवाब में मंत्री धरने पर बैठ गए”
बुंदेलखंड बाढ़ त्रासदी: भूख से जूझते लोग, राहत सिर्फ दिखावे तक!
बाढ़ त्रासदी पर मंत्री संजय निषाद का अजीबोगरीब बयान, “गंगा मैया पांव धोने आती हैं, गंगा पुत्र सीधे स्वर्ग जाते हैं”
“सरकारी दबाव बेअसर रहेगा”, बोले अखिलेश – मुख्यमंत्री खुद देखें स्कूलों की ज़मीनी हकीकत