Varanasi Airport News: 6 दिन के नवजात को ले जा रही थी बेंगलुरु, वाराणसी एयरपोर्ट में पकड़ी गई महिला
वाराणसी के लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट एक नवजात के खरीद फरोख्त का मामला सामने आया है. यहां सुजाबाद निवासी एक महिला 6 दिन के बच्चे को चंदौली से खरीदकर बंगलुरू ले जा रही थी.
By Kushal Singh | August 26, 2024 9:58 AM
Varanasi Airport News: वाराणसी के लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट एक नवजात बच्चे के खरीद फरोख्त के मामले का खुलासा हुआ है. यहां सुजाबाद निवासी एक महिला 6 दिन के नवजात बच्चे को हवाई मार्ग से बंगलुरू ले जा रही थी. इस महिला के साथ और आदमी था ये दोनों बच्चे को ले जा रहे थे. इन लोगों ने बच्चे का भी टिकट ले रखा था. इसके साथ ही यह महिला उस 6 दिन के नवजात बच्चे को बोतल से दूध पिला रही थी. इसके अतिरिक्त एयरपोर्ट में चेकिंग स्टाफ ने महिला द्वारा बर्थ सर्टिफिकेट पर संदेह होने पर जांच अधिकारियों ने बच्चे को साथ लाने वाली महिला से पूछताछ की. पूंछताछ में महिला ने इस बात की जानकारी दी की वह बच्चे को एक अस्पताल से खरीद कर लाई है जिसे वह अपनी बहन के पास ले जा रही थी. इस महिला एवं पुरुष की पहचान सूजाबाद-पड़ाव की निधि सिंह व अशोक कुमार पटेल के रूप में हुई है. दोनों के नामों में भिन्नता और उनकी गतिविधियों पर संदेह के साथ बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र में उम्र छह दिन दर्ज पाई गई है.
यह महिला अपने साथ लिए छोटे बच्चे को बोतल से नवजात को दूध पिला रही थी. इस महिला के साथ एक और युवक था ये दोनों आकासा एयरलाइंस के विमान से बेंगलुरु जाने वाले थे. जब ये दोनों चेकिंग स्पॉट पर पहुंचे तो वहां चेक करने कर्मचारी को उनके दस्तावेज में महिला और पुरुष की जाति अलग अलग दिखी. इसके अलावा महिला के पास जो बच्चा था उसकी उम्र एक हप्ते से ज्यादा नहीं थी. इसके अलावा वह महिला उस बच्चे को बोतल से दूध पिलाने की कोशिश कर रही थी. इस पर एयरलाइंस कर्मियों को महिला पर शक हुआ और उन्होंने पुलिस को जानकारी दी.
50 हजार में खरीदा था बच्चा
फूलपुर थाना प्रभारी ने इस प्रकरण की जानकारी देते हुए बताया कि यह महिला सुजाबाद की रहने वाली है. यह बच्चे को लेकर 7 बजकर 45 मिनट पर वाराणसी से बेंगलुरु के लिए फ्लाइट पकड़ने वाली थी. उसके अजीब तरह के व्यवहार को देखकर एयरलाइंस कर्मियों को संदेह हुआ तो उन्होंने हमें सूचना दी. आगे उन्होंने बताया कि जब इस महिला से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने बताया वह सूजाबाद की रहने वाली है और बच्चा चोरी का है. नवजात को वह मुगलसराय स्थित एक निजी अस्पताल से 50 हजार रुपए में खरीदकर लाई है.
UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.