फैक्ट्री में परमाणु बम जैसा धमाका, कांपने लगी धरती! देखें वीडियो

Video: फैक्ट्री दिल्ली-बदायूं हाईवे पर उझानी कस्बे के पास स्थित है और आसपास का इलाका पूरी तरह रिहायशी है, जिसमें करीब 6 गांव शामिल हैं. रिहायशी इलाका होने के कारण प्रशासन की चिंता और बढ़ गई है.

By Shashank Baranwal | May 23, 2025 9:33 AM
an image

Video: बदायूं जिले के उझानी थाना क्षेत्र के सहसवान रोड स्थित एक मेंथा केमिकल फैक्ट्री में बुधवार देर रात भीषण आग लग गई, जो कि 36 घंटे बाद भी पूरी तरह से काबू में नहीं आ सकी है. इस धमाके से पूरे इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया. यह धमाका भारत मिंट एंड एलाइड केमिकल्स नाम के फैक्ट्री में लगी है. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि दूर-दूर तक आसमान में धुएं और आग के गुब्बारे दिखाई दिए. फैक्ट्री के अंदर मौजूद लोग किसी तरह भागकर अपनी जान बचाने में कामयाब रहे.

सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस फोर्स तैनात

अधिकारियों के अनुसार, अब तक 80 फीसदी आग पर काबू पाया जा चुका है और उम्मीद है कि सुबह तक पूरी तरह स्थिति नियंत्रण में होगी. जानकारी के मुताबिक, रेस्क्यू ऑपरेशन में अब तक 19.80 लाख लीटर पानी का इस्तेमाल किया जा चुका है. इस दौरान 11 फायर टेंडर लगातार आग बुझाने का काम कर रहे हैं. 6 थानों की पुलिस ट्रैफिक डायवर्जन और सुरक्षा व्यवस्था में लगातार तैनात हैं.

यह भी पढ़ें- कहीं सस्ता, कहीं महंगा! यूपी के जिलों में बदले एलपीजी सिलेंडर के दाम, जानें अपने शहर का भाव

यह भी पढ़ें- आसमानी आफत का अलर्ट! यूपी में 26 मई तक आंधी-बारिश का कहर

हाईवे से फैक्ट्री तक फैला खतरा

यह फैक्ट्री दिल्ली-बदायूं हाईवे पर उझानी कस्बे के पास स्थित है और आसपास का इलाका पूरी तरह रिहायशी है, जिसमें करीब 6 गांव शामिल हैं. रिहायशी इलाका होने के कारण प्रशासन की चिंता और बढ़ गई है. जानकारी के अनुसार, आग पर काबू पाने की कोशिशें लगातार जारी हैं, जबकि आसपास के ग्रामीणों को अलर्ट पर रखा गया है. अधिकारियों ने बयान दिया कि प्रशासन की तरफ से हालात पर कड़ी नजर और लगातार आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- यूपी को मिली नई उड़ान, पीएम मोदी ने किए 19 अमृत भारत स्टेशनों का उद्घाटन

देखें Video

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version