Video : लाठी गोली की सरकार नहीं चलेगी, विधानसभा परिसर में सपा नेताओं ने लगाए नारे
Video : यूपी विधानमंडल के बजट सत्र के पहले सपा सदस्यों ने सरकार के खिलाफ धरना दिया. इसका वीडियो सामने आया है.
By Amitabh Kumar | February 18, 2025 10:54 AM
Video : उत्तर प्रदेश विधानमंडल के बजट सत्र के पहले दिन, मंगलवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के सदस्यों ने विधानसभा परिसर में चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के पास धरना दिया. इसका वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने जारी किया है. इसमें नजर आ रहा है कि सपा सदस्य हाथों में बैनर और तख्तियां लिये हैं. वे नारे लगा रहे थे ”लाठी गोली की सरकार, नहीं चलेगी नहीं चलेगी’’… ‘‘आरक्षण विरोधी, दलित विरोधी, संविधान विरोधी सरकार नहीं चलेगी, नहीं चलेगी.’’ देखें वीडियो
#WATCH | Lucknow, Uttar Pradesh: Ahead of the budget session, Samajwadi Party MLAs hold protest against State government over Kumbh stampede, unemployment and other issues. pic.twitter.com/wfTWkQS1fD
सपा के वरिष्ठ सदस्य सुधाकर सिंह तथा एच एन सिंह पटेल ने बताया कि पार्टी के विधायकों ने संभल और कुंभ समेत तमाम मुद्दों पर सरकार की विफलताओं को लेकर धरना दिया है. विधायकों के हाथों में तख्तियां थीं जिन पर ‘बिजली पानी दे न सके जो, वह सरकार निकम्मी है! जो सरकार निकम्मी है, वह सरकार बदलनी है…’’ लिखा था.
कुंभ मामले पर मच सकता है हंगामा
सपा के वरिष्ठ सदस्य अमिताभ त्रिवेदी ने आरोप लगाया कि कुंभ में मृतकों, स्नान करने वाले श्रद्धालुओं के फर्जी आंकड़ा पेश किया जा रहा है. उन्होंने मांग की कि सरकार कुंभ मामले पर सदन में चर्चा कराए. सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बीजेपी सरकार को जन विरोधी, किसान विरोधी करार देते हुए कहा, ”यह सरकार हर मोर्चे पर विफल है.”
विधानसभा का बजट सत्र आज से
विधानसभा का बजट सत्र 18 फरवरी से शुरू हो रहा है. यह इस वर्ष का पहला सत्र है. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण से आज सदन की कार्यवाही शुरू होगी. वह दोनों सदनों के सदस्यों को संयुक्त रूप से संबोधित करेंगी. राज्यपाल के अभिभाषण के बाद औपचारिक विधायी कामकाज होगा.
UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.