Viral Video : शादी समारोह में घुसा तेंदुआ, वरमाला छोड़ भागे दूल्हा-दुल्हन
Viral Video : लखनऊ में विवाह समारोह में तेंदुआ घुस गया. दूल्हा-दुल्हन जान बचाने के लिये भागते नजर आए. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का ये वीडियो देखें.
By Amitabh Kumar | February 13, 2025 1:32 PM
Viral Video : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बुद्धेश्वर इलाके में एक विवाह समारोह में तेंदुआ घुस गया. इसके बाद वहां हड़कंप मच गया. दूल्हा-दुल्हन घंटों अपनी-अपनी कार में फंसे रहे. बताया जा रहा है कि वरमाला की तैयारी चल रही थी. आखिरकार वन विभाग की टीम पहुंची और तेंदुए को पकड़ लिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना बुधवार रात को एक ‘विवाह भवन’ में हुई. इससे वहां अफरा-तफरी मच गई और मेहमान अपनी जान बचाने के लिए भागे. यहां तक कि विवाह भवन में मौजूद दूल्हा-दुल्हन को भी जान बचाने के लिए अपनी कार की ओर भागना पड़ गया.
लखनऊ बुद्धेश्वर एमएम लॉन में शादी चल रही थी इस दौरान अचानक से तेंदुआ लॉन के अंदर पहुंच गया। लॉन के अंदर तेंदुए पहुंचने से हड़कंप मच गया है। मौके पर पर पुलिस एवं प्रशासनिक के लोग पहुंचे। #Lucknowpic.twitter.com/J2Bnd5ExAp
सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर Sumit Kumar @skphotography68 ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- लखनऊ बुद्धेश्वर एमएम लॉन में शादी चल रही थी. इस दौरान अचानक से तेंदुआ लॉन के अंदर पहुंच गया. लॉन के अंदर तेंदुए पहुंचने से हड़कंप मच गया है. मौके पर पर पुलिस एवं प्रशासनिक के लोग पहुंचे.
दोनों पक्षों के परिवार अपनी-अपनी गाड़ियों की ओर भागे
बाद में वन विभाग और पुलिस को इसकी सूचना दी गई. बचाव दल मौके पर पहुंचा. वन अधिकारी मुकद्दर अली तेंदुए के हमले में घायल हो गए, उनके हाथ में चोटें आईं. वन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद रात करीब दो बजे तेंदुए का ट्रैंकुलाइज (इंजेक्शन देकर बेहोश करना) किया गया, जिसके बाद उसे पकड़ा जा सका. शादी में पहुंचे एक गेस्ट ने बताया कि तेंदुए के पकड़े जाने तक दोनों पक्षों के परिवार अपनी-अपनी गाड़ियों में बैठे रहे.
UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.