ससुर संग फरार हुई महिला, पति ने रखा इनाम, वीडियो वायरल
Crime News: महिला के पति और ससुर इस समय बेहद परेशान हैं और उन्होंने पत्नी और बच्चियों की तलाश में 20,000 रुपये का इनाम भी घोषित किया हुआ है.
By Shashank Baranwal | May 20, 2025 1:32 PM
Viral Video: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के पूरनपुरा गांव से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शादीशुदा महिला अपने दो मासूम बेटियों को लेकर चचिया ससुर के साथ फरार हुई है, जिससे गांव में खलबली मच गई है. महिला के पति और ससुर इस समय बेहद परेशान हैं और उन्होंने पत्नी और बच्चियों की तलाश में 20,000 रुपये का इनाम भी घोषित किया हुआ है.
बेटियों को ले गई, बेटे को छोड़ा
जानकारी के मुताबिक, तीन बच्चों की मां महिला अपने घर से अचानक गायब हो गई थी. वह अपने साथ दो बेटियों को भी ले गई, जबकि अपने छोटे बेटे को घर पर ही छोड़ दिया. परिजनों का आरोप है कि महिला जाते वक्त घर के कीमती गहने और नकदी भी साथ ले गई है.
पुलिस की ओर से ठोस कार्रवाई न होने पर महिला के पति ने खुद ही पत्नी की तलाश में पोस्टर लगवाए हैं और ऐलान किया है कि जो भी व्यक्ति उनकी पत्नी और बेटियों की जानकारी देगा, उसे 20 हजार रुपये इनाम दिया जाएगा. उनका यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
पुलिस ने जल्द कार्रवाई करने की कही बात
शुरुआत में पुलिस ने इसे एक गुमशुदगी का मामला माना था, लेकिन बाद में मामला अपहरण में तब्दील कर लिया गया. इटावा के एसएसपी ने दावा किया है कि महिला और आरोपी जल्द ही बरामद किए जाएंगे. हालांकि, स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस की जांच काफी धीमी है और एक महीने बाद भी कोई ठोस नतीजा सामने नहीं आया है.
UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.