Viral Video : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के आशियाना इलाके में पुलिस ने तांत्रिक को पीटा. इसका वीडियो सामने आया है.
By Amitabh Kumar | March 2, 2025 12:52 PM
Viral Video : सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसे Tushar Srivastava नाम के यूजर ने शेयर करते हुए लिखा कि लखनऊ के आशियाना में घर वालो को बंधक बना कर तांत्रिक भूत प्रेत तंत्र मंत्र कर रहा था. बाद में पुलिस ने तांत्रिक को ही भूत बना दिया. जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के आशियाना इलाके में एक व्यक्ति ने अपने ही परिवार को बंधक बना लिया. उसने इसके बाद तांत्रिक क्रियाएं करनी शुरू कर दीं. पड़ोसियों ने उसे रोकने का प्रयास किया, तो उसने बहस शुरू कर दी. इसके बाद पड़ोसियों ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी.
लखनऊ के आशियाना में घर वालो को बंधक बना कर भूत प्रेत तंत्र मंत्र कर रहा था तांत्रिक बाद में पुलिस ने तांत्रिक को ही भूत बना दिया pic.twitter.com/n6R9np2WMb
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. एसीपी कैंट अभय प्रताप मल्ल खुद आए. उनके साथ कई थानों की पुलिस भी वहां आ धमकी. जब व्यक्ति को पता चला कि पुलिस आई है तो उसने ड्रामा शुरू कर दिया. बीबी बच्चों को उसने नीचे के कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद खुद को ऊपर वाले कमरे में कैद कर लिया. तीन घंटे की मशक्कत के बाद घर के पीछे के रास्ते से आरोपी को पुलिस ने दबोचा.
बताया जा रहा है कि शख्स लखनऊ के सचिवालय का कर्मचारी (लाइन मैन) है. उसने अपनी पत्नी , बेटी और बेटा को घर के अंदर बंधक बनाकर हवन यज्ञ किया. इसके बसद घर में पूरा धुआं भर गया. परिवार का खांस–खांस कर बुरा हाल हो गया. सभी चिल्लाने लगे. पड़ोसियों ने दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया तो सभी को वो गालियां देने लगा.
UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.