Viral Video : पीठ पर पति को लादकर ये कहां पहुंच गई महिला, वीडियो देखकर आएगा गुस्सा

Viral Video : रायबरेली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इस वीडियो को देखकर लोग पत्नी की जमकर तारीफ कर रहे हैं. वहीं कुछ लोग प्रशासन पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.

By Amitabh Kumar | March 6, 2025 6:32 AM
an image

Viral Video : रायबरेली का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक महिला को त्याग की मूर्ति के रूप में लोग देख रहे हैं. महिला अपने पति को पीठ पर लादकर CMO दफ्तर ले जाती दिख रही है. महिला का पति दिव्यांग है. इस वीडियो को Kavish Aziz@azizkavish नाम के सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर किया गया है. यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा–रायबरेली में ये महिला अपने दिव्यांग पति को पीठ पर लादकर CMO ऑफिस  पति के लिए विकलांगता प्रमाण पत्र बनवाने आई थी, लेकिन स्ट्रेचर या व्हीलचेयर न मिलने के कारण उसे पति को पीठ पर लादना पड़ा. देखें वीडियो

वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर लगातार रिएक्शन दे रहे हैं. वीडियो देख यूजर्स बिफरते नजर आ रहे हैं और लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. कई यूजर इसे स्वास्थ्य विभाग की चूक बता रहे हैं.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी :Magadha Empire : बिम्बिसार ने अपनी सुदृढ़ प्रशासनिक व्यवस्था से मगध को किया सशक्त, ऐसे हुआ पतन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version