विराट कोहली और अनुष्का शर्मा पहुंचे अयोध्या, रामलला और हनुमानगढ़ी में किए दर्शन, उमड़ा जनसैलाब

VIRAT KOHLI: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा अयोध्या पहुंचे, जहां उन्होंने हनुमानगढ़ी और रामलला के दर्शन किए. विराट क्रीम कुर्ते और अनुष्का गुलाबी सूट में पारंपरिक अंदाज़ में नजर आए. भीड़ उमड़ी, मंदिर में पूजा हुई और अयोध्या की पौराणिकता पर चर्चा भी की.

By Abhishek Singh | May 25, 2025 4:29 PM
an image

VIRAT KOHLI: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दुनिया भर में अपनी बल्लेबाज़ी से पहचान बना चुके विराट कोहली रविवार को पत्नी और प्रसिद्ध अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ अयोध्या पहुंचे. इस पावन नगरी में दोनों ने श्रीराम जन्मभूमि और हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन किए. कोहली दंपती की एक झलक पाने के लिए मंदिर परिसर में भारी भीड़ उमड़ पड़ी, जिसे नियंत्रित करने में प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

हनुमानगढ़ी में विधिवत पूजन, हुआ भव्य स्वागत

हनुमानगढ़ी मंदिर में पुजारी हेमंत दास ने विराट और अनुष्का को विशेष पूजन करवाया. इस दौरान उन्हें हनुमान जी की प्रतिमा और अंगवस्त्र भी भेंट किए गए. मंदिर प्रशासन द्वारा दोनों का पारंपरिक ढंग से स्वागत किया गया. दर्शन के बाद कोहली दंपती ने हनुमानगढ़ी के सागरिया पट्टी के श्रीमहंत ज्ञान दास के उत्तराधिकारी और संकट मोचन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत संजय दास से बंद कमरे में विशेष मुलाकात की.

अयोध्या की पौराणिकता में दिखाई रुचि

महंत संजय दास ने बताया कि विराट और अनुष्का धार्मिक प्रवृत्ति के हैं और दोनों ने गहरी श्रद्धा से दर्शन पूजन किया. बातचीत के दौरान उन्होंने हनुमानगढ़ी की महिमा, अयोध्या की प्राचीनता और पौराणिक इतिहास के बारे में जानकारी प्राप्त की. दंपती ने अयोध्या की आध्यात्मिक ऊर्जा और ऐतिहासिक महत्व को लेकर अपनी गहरी रुचि व्यक्त की.

विराट-अनुष्का का पारंपरिक लुक बना आकर्षण का केंद्र

हनुमानगढ़ी और रामलला के दर्शन के दौरान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का पारंपरिक लुक भी लोगों के बीच चर्चा का विषय रहा. विराट क्रीम रंग के खूबसूरत कुर्ते में नजर आए, जबकि अनुष्का ने हल्के गुलाबी रंग का सूट पहना हुआ था. दोनों की जोड़ी बेहद अद्भुत और आकर्षक लग रही थी. श्रद्धालु न केवल दर्शन के लिए, बल्कि इस सेलिब्रिटी कपल की एक झलक पाने के लिए भी उमड़ पड़े.

होटल में बिताया फैमिली टाइम, की स्वीमिंग और खेलों का आनंद

अयोध्या दर्शन के बाद विराट और अनुष्का लखनऊ स्थित सेंट्रम होटल पहुंचे, जहां रॉयल चैलेंजर्स बंगलूरू की टीम ठहरी हुई है. विराट ने शनिवार को पूरा दिन अपने परिवार के साथ होटल में बिताया. उन्होंने टेबल टेनिस, पिकल बॉल जैसे खेलों का आनंद लिया और स्वीमिंग पूल में समय बिताया. इसके बाद उन्होंने पारंपरिक लखनवी व्यंजनों का स्वाद भी चखा.

मैदान में भी विराट का जादू, फैंस में जबरदस्त उत्साह

विराट कोहली का जलवा सिर्फ मंदिरों में ही नहीं, बल्कि क्रिकेट मैदान में भी कायम है. हाल ही में बेंगलुरू और हैदराबाद के बीच हुए मुकाबले में विराट जबरदस्त फॉर्म में नजर आए. अब 27 मई को लखनऊ में होने वाले मुकाबले को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में गजब का जोश देखने को मिल रहा है. दो दिन में ही ऑनलाइन टिकट्स लगभग बिक चुके हैं और मैच के दिन स्टेडियम खचाखच भरा नजर आएगा.

टेस्ट क्रिकेट से सन्यास की अटकलों के बीच विराट की लोकप्रियता चरम पर

टेस्ट क्रिकेट से संभावित सन्यास की चर्चाओं के बीच विराट कोहली की फैन फॉलोइंग लगातार बढ़ रही है. उनके मैदान के अंदर और बाहर दोनों ही छवि ने उन्हें हर उम्र के फैंस का चहेता बना दिया है. अब देखना यह है कि लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में विराट अपनी फॉर्म को कैसे भुनाते हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version