Watch Video : मुरादाबाद ईदगाह में पुलिस से उलझ गए नमाज अदा करने पहुंचे लोग

Eid Namaz : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद ईदगाह में भीड़ पुलिस से उलझ गई. इसका वीडियो सामने आया है. मुरादाबाद के एसएसपी ने कहा कि इमाम से उनकी बातचीत हुई और अब स्थिति कंट्रोल में है.

By Amitabh Kumar | March 31, 2025 11:55 AM
feature

Watch Video: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद ईदगाह में नमाज अदा करने से रोके जाने पर लोगों की पुलिस से बहस हो गई. इसका वीडियो सामने आया है. वीडियो में नजर आ रहा है कि कुछ लोग पुलिस से बहस कर रहे हैं. इस बीच कुछ लोग सामने आते हैं और भीड़ को समझाने की कोशिश करते हैं. भीड़ के बीच से आवाज आती है कि हम यहां नमाज पढ़ ने आए हैं. हम यहां लड़ने नहीं आए. बताया जा रहा है कि पुलिस ने नमाजियों को ईदगाह में जाने से रोक दिया क्योंकि अंदर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. देखें वीडियो

मुरादाबाद के एसएसपी सतपाल अंतिल ने कहा, “सभी जगह नमाज शांतिपूर्ण तरीके से अदा की गई है. पिछले 5-6 दिनों से तैयारियां चल रही थीं. नमाज अदा होने के बाद कुछ लोग ईदगाह में नमाज अदा करना चाहते थे. इमाम से उनकी बातचीत हुई और अब वे फिर से शांतिपूर्ण तरीके से नमाज अदा कर रहे हैं. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.”

यह भी पढ़ें : Video: नक्सलियों की साजिश झारखंड में फिर नाकाम, पांच-पांच किलो के दो IED बम बरामद

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version