Weather Forecast: अगले 24 घंटे UP में भारी बारिश-आंधी-तूफान और वज्रपात, IMD ने जारी किया अलर्ट 

Weather Forecast: मौसम विभाग ने यूपी के कई जिलों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश के साथ वज्रपात होने की संभावना जताई है.

By Aman Kumar Pandey | August 5, 2024 9:20 AM
an image

Weather Forecast: उत्तर प्रदेश में मानसून के अलग अलग हिस्सों में बारिश का दौर जारी है. इसी बीच मानसून को लेकर आईएमडी (IMD) का नया अपडेट भी सामने आया है. मौसम विभाग (Weather Department) की मानें तो पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 5 से 6 अगस्त के बीच भारी बारिश (Heavy rain) होने की संभावना है. इसको लेकर मौसम विभाग की ओर से अलर्ट भी जारी किया गया है. 

UP के कई जिलों में बारिश की संभावना (Rain in UP)

बीएचयू (BHU) के मौसम वैज्ञानिक (Meteorologist) प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक मध्यप्रदेश और उससे सटे दक्षिणी उत्तर प्रदेश पर गहरा दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इसकी वजह से उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अच्छी बारिश होने की संभावना जताई का रही है. हालांकि अगले 24 घंटे (Rain alert in next 24 hours) में यूपी के कई हिस्सों में कहीं कम तो कहीं ज्यादा बारिश होगी.

Also Read:Historic day of 5th August: धारा 370 हटने से लेकर राम मंदिर की आधार शिला तक, जानें 5 अगस्त के दिन का महत्व    

UP किन जिलों में 24 घंटे बारिश की संभावना (UP Weather)

मौसम विभाग के भविष्यवाणी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र, भदोही, गाजीपुर, जौनपुर, चंदौली, बरेली, रामपुर,  शाहजहांपुर, मथुरा, झांसी, लखीमपुर खीरी, देवरिया, ललितपुर,इटावा, मैनपुरी, मेरठ, बस्ती, अयोध्या, लखनऊ, गाजियाबाद, और आसपास के इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है. वहीं कुछ जिलों में वज्रपात भी हो सकती है.

यूपी के कई जिलों में हुई बारिश (UP Mausam)

रविवार 04 अगस्त को धर्मनगरी वाराणसी, राजधानी लखनऊ समेत आसपास के इलाकों में तेज हवाओं का दौर जारी रहा. अगर आंकड़ों की बात करें तो 4 अगस्त को उत्तर प्रदेश के 30 जिलों में बारिश हुई. वाराणसी में भी धूप और बादलों की आंख मिचौली दिन भर चलती रही. वहीं इटावा और ललितपुर में भी जोरदार बारिश हुई. इसी के साथ प्रदेश के लखीमपुर खीरी, मिर्जापुर और सोनभद्र में भी बारिश का  दौर चला. 

Also Read:UGC NET Exam June 2024 schedule: क्या NTA छात्रों को देगा परीक्षा केंद्र बदलने का मौका? 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version