प्रयागराज के संगम क्षेत्र स्थित बंधवा हनुमान मंदिर कॉरिडोर का निर्माण कार्य काफी तेजी के साथ चल रहा था कि इसी बीच अचानक सेना की गाड़ियों से सेना के आधे दर्जन से ज्यादा जवान पहुंचे और कॉरिडोर निर्माण का कार्य ठप करा दिया. बिना अनुमति दोबारा कॉरिडोर का निर्माण न करने का निर्देश भी जवानों की ओर से कारीगरों को दिया गया है.
बताया गया कि जमीन को लेकर सेना और पीडीए के बीच हुए समझौते में विलम्ब के कारण कार्य ठप कराया गया है.प्रयागराज विकास प्राधिकरण के अधिकारियों और सेना के उच्च अधिकारियों के बीच वार्ता सफलकारी नहीं बनी. पीडीए की ओर से 32 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि खर्च करके संगम क्षेत्र में लेटे हनुमान मंदिर कॉरिडोर का निर्माण कराया जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें