Yamuna Expressway Toll Tax: महंगा हुआ यमुना एक्सप्रेस वे पर सफर करना, अब इतना देना होगा टोल टैक्स
Yamuna Expressway Toll Tax: यमुना एक्सप्रेस वे पर सफर करने के लिए अब लोगों को ज्यादा टोल टैक्स देना होगा. यमुना एक्सप्रेस वे ने टोल की दरों में इजाफा कर दिया है. यमुना प्राधिकरण ने टोल टैक्स में 4 फीसदी का इजाफा किया है. नई दरें 1 अक्टूबर से लागू होंगी.
By Pritish Sahay | September 26, 2024 8:14 PM
Yamuna Expressway Toll Tax: यमुना एक्सप्रेस वे पर सफर करना अब महंगा हो गया है. यमुना प्राधिकरण ने टोल टैक्स बढ़ाने का फैसला किया है. बढ़ी हुई दर 1 अक्टूबर 2024 से लागू होगी. यमुना प्राधिकरण ने टोल टैक्स में 4 फीसदी तक का इजाफा करने का फैसला किया है. यमुना एक्सप्रेसवे पर रोजाना सफर करने वाले लोगों को अब सफर के लिए ज्यादा पैसे देने पड़ेंगे. बता दें, यह पहला मौका नहीं है जब टोल टैक्स में इजाफा किया गया है. साल 2022 में भी टोल टैक्स में इजाफा किया गया था.
टोल टैक्स में 4 फीसदी का इजाफा बता दें, हाल ही में यमुना प्राधिकरण ने यमुना एक्सप्रेस वे पर टोल टैक्स बढ़ाने को लेकर बैठक की थी. बैठक में टोल टैक्स की दरों में 4 फीसदी इजाफा करना पर सहमति बनी. टौल टैक्स में इजाफा होने के बाद पहले जहां दो पहिया वाहनों पर 1 रुपये 30 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से शुल्क लगता था वो अब बढ़कर 1 रुपये 50 पैसे हो जाएंगे. वहीं कार और अन्य चार चक्का गाड़ियों पर 2 रुपये 70 पैसे से बढ़कर टोल टैक्स 2 रुपये 95 पैसे प्रति किलोमीटर लगेगा. हल्के व्यावसायिक वाहन की दर 4 रुपये 70 पैसे और बसों और ट्रकों को प्रति किलोमीटर 9 रुपये 35 पैसे चुकाने होंगे.
कितना होगा इजाफा आगामी 1 अक्टूबर से यमुना एक्सप्रेस वे में टोल टैक्स बढ़ जाएगा. ऐसे में वाहन सवारों को कुल कितना टोल टैक्स देना होगा. इस गणित को जरा समझते हैं. अगर आप ग्रेटर नोएडा से आगरा तक कार से जाते हैं तो आपको कुल 270 रुपये देने होंगे. वहीं 1 अक्टूबर के बाद से आपको इसके लिए 295 देने होंगे. वहीं बसों और ट्रकों को 895 के बदले 935 रुपए देने होंगे. भारी वाहनों को 1760 रुपए के बदले एक अक्टूबर के बाद से 1835 देना होगा.
वाहन अभी की दर नई दर (एक अक्टूबर के बाद) कार 295 270 बस और ट्रक 935 895 भारी वाहन 1835 1760
साल 2012 से कितना बढ़ा टोल टैक्स यमुना एक्सप्रेस वे को साल 2012 में शुरू किया गया था. साल 2012 में कार के लिए टोल टैक्स प्रति किलोमीटर 2 रुपये 10 पैसे लगते थे. बड़े वाहनों बस और ट्रक के लिए 6 रुपये 60 पैसे प्रति किलो मीटर शुल्क थे. जबकि और ज्यादा भारी वाहनों के लिए 10 रुपये 10 पैसे टोल टैक्स चुकाने होते थे. इसके बाद से लगातार इसमें इजाफा किया गया. अब एक बार फिर 1 अक्टूबर 2024 को टोल टैक्स में 4 फीसदी का इजाफा किया जा रहा है.
UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.