Yogi Adityanath: उपचुनाव से पहले पीएम मोदी और नड्डा से मिले योगी आदित्यनाथ, महाकुंभ में आने का दिया न्योता

Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली दौरे पर हैं. जिसमें उन्होंने रविवार को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की.

By ArbindKumar Mishra | November 3, 2024 9:51 PM
an image

Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को दिल्ली पहुंचकर पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फिर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. इस दौरान सीएम योगी ने प्रधानमंत्री मोदी को महाकुंभ आने का न्योता दिया. साथ ही जेपी नड्डा को भी उन्होंने आमंत्रित किया.

उपचुनाव से योगी का दिल्ली दौरा बेहद खास

उत्तर प्रदेश के 9 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव होना है. इन सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होना है. उससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दिल्ली दौरा बेहद खास माना जा रहा है. लोकसभा चुनाव 2024 में उत्तर प्रदेश में बेहद खराब प्रदर्शन के बाद बीजेपी आलाकमान खासा नाराज है, वैसे में उपचुनाव में बीजेपी के प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए योगी के साथ पीएम मोदी और नड्डा ने चर्चा की है. योगी और पीएम मोदी के बीच एक घंटे से अधिक समय तक बातचीत हुई है.

इन सीटों पर होना है उपचुनाव

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव जिन 9 सीटों पर होना है, उसमें मीरपुर, गाजियाबाद, खैर, करहल, सीसामऊ, फूलपुर, कटेहरी और मझवां शामिल हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version