योगी आदित्यनाथ: पाकिस्तान का आतंकी चेहरा अब दुनिया के सामने बेनकाब हो चुका
YOGI ADITYANATH: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हुसैनगंज में आयोजित महाराणा प्रताप की जयंती पर संबोधित करते हुए कहा कि पाकिस्तान द्वारा पहलगाम में हुए दर्दनाक आतंकी हमले के बाद से भारतवासी पाकिस्तान को सबक सिखाने की ठान लिए थे जिसकी जवाबी करवाई भारत के प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पाकिस्तान के खिलाफ करी गई जिसमें अब पाकिस्तान की कमर टूट चुकी है और पाकिस्तान अब इस चोट से कभी नहीं उभरने वाला.और पाकिस्तान के मारे गए आतंकवादियों के जनाजे में पाकिस्तान के कुछ सैन्य अधिकारी और राजनीतिज्ञों की मौजूदगी यह साबित करती है कि आतंकवाद को शरण देना एवं जन्म देना पाकिस्तान का ही काम है.
By Abhishek Singh | May 10, 2025 6:04 PM
YOGI ADITYANATH: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पाकिस्तान ने इस युद्ध से इतनी बड़ी हिमाकत कर दी है कि अब वह अपने वजूद के लिए भविष्य में संघर्ष करता दिखेगा. पाकिस्तान के आतंक का असली चेहरा अब दुनिया के सामने बेनकाब हो चुका है.उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को हुसैनगंज में महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि महाराणा प्रताप, छत्रपति शिवाजी और गुरु गोबिंद सिंह जैसे वीर योद्धा हमारे प्रेरणास्त्रोत हैं.
पाकिस्तान अब इस चोट से कभी नहीं उभर पाएगा
सीएम ने कहा कि पहलगाम की दर्दनाक आतंकी घटना के बाद भारत में रहने वाला हर भारतवासी ने पाकिस्तान को सबक “सिखाने की ठान ली थी.हमारे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की सेना ने पाकिस्तान को करारा जवाब भी दिया है. पाकिस्तान अब इस चोट से कभी नहीं उभर पाएगा और अब पाकिस्तान अपनी लगी चोट से कराहता नजर आ रहा है. भारत की ठोस जवाबी कार्रवाई में मारे गए आतंकियों के जनाजे में पाकिस्तान के कुछ सैन्य अधिकारियों और राजनीतिज्ञों की मौजूदगी दुनिया की आंखें खोलने वाली है.पाकिस्तान यह साबित करता है कि पाकिस्तान न केवल आतंकवादियों को संरक्षण देता है, बल्कि सीधे तौर पर आतंकवाद में शामिल भी है और आतंकवाद को जन्म भी देता है. योगी आदित्यनाथ ने भारतीय सेनाओं का मनोबल बढ़ाने और सोशल मीडिया पर फैल रही भ्रामक अफवाहों से सावधान रहने की अपील की. और कहा कि अपनी सेना के साथ कदम से कदम मिलकर खड़े होना और शरारतपूर्ण कार्रवाइयों को बेनकाब करना और उसके बदले में उसके ऊपर ठोस करवाई करना हमारी जिम्मेदारी है.
UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.