मेरी हत्या कराना चाहती है योगी सरकार…करणी सेना ने बीच सड़क किया हमला, सपा सांसद ने बताई पूरी कहानी

समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले पर गभाना टोल के करीब कुछ हमलावरों ने हमला कर दिया जिससे उनकी गाड़ियों में टकराव हुई और गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई.

By Abhishek Singh | April 28, 2025 1:37 PM
an image

आगरा से बुलंदशहर के गांव सुनहेरा जा रहे समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले पर अलीगढ़-गाजियाबाद हाईवे पर गभाना टोल के करीब 500 मीटर पहले सोमना मोड़ के पास हमला हुआ.यहां पहले से बैठे करणी सेना और दूसरे संगठनों के लोगों ने सांसद के खिलाफ नारेबाजी करते हुए गाड़ियों के ऊपर टायर फेंके. लेकिन घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है लेकिन घंटों अफरातफरी का माहौल बना रहा.

समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन ने गभाना टोल प्लाजा अलीगढ़ पर हमले के बाद सीधा सरकार पर निशाना साधते हुए सरकार पर हत्या करने का आरोप लगाया है. हमले के दौरान उनके वाहन के शीशे टूट गए. जिसके बाद पुलिस सुरक्षा में वह आगरा वापस आए.

तलवारें और बंदूकें लहराई गईं

इसी तरह 12 अप्रैल को गढ़ी रामी में करणी सेना ने प्रदर्शन किया था. वहां भी खुलेआम तलवारें और बंदूकें लहराईं गईं. पुलिस और प्रशासन का रवैया ढीला ढाला रहा. यह सब सरकार के इशारे पर हो रहा है.एक वर्ग विशेष के हौसले काफी बुलंद हैं. मुझे अगर कुछ होता है तो उसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी.

हमला करने वालों पर दर्ज हुई रिपोर्ट

इस मामले में थाना गभाना पर 15 लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. पुलिस ने करणी सेना के जिला संयोजक कृष्णा ठाकुर सहित पांच को मौके से गिरफ्तार कर लिया है. तहरीर में सपा कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट करने का भी आरोप लगाया गया है. देर शाम गिरफ्तार किए गए आरोपियों का शांति भंग करने में चालान कर एसडीएम न्यायलय में पेश किया गया. जिसके बाद आरोपियों को मुचलके पर रिहा कर दिया गया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version