हल्द्वानी हिंसा: पेट्रोल बम बनाने में मदद करने वाले अरबाज सहित 10 और लोग गिरफ्तार

गिरफ्तार किए गए लोगों में अरबाज नाम का व्यक्ति भी शामिल है जिसने पेट्रोल बम बनाने के लिए सामग्री की कथित तौर पर आपूर्ति की थी.

By Agency | February 20, 2024 8:37 AM
an image

उत्तराखंड के हल्द्वानी में अवैध रूप से निर्मित मदरसे को ढहाने को लेकर हुई हिंसा के सिलसिले में सोमवार को 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस की ओर से यह जानकारी दी गई है. नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रह्लाद नारायण मीणा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि इन गिरफ्तारियों के साथ आठ फरवरी की घटना के संबंध में अब तक गिरफ्तार किए गए लोगों की संख्या बढ़कर 68 हो गई है.

सोमवार को गिरफ्तार किए गए लोगों में अरबाज नाम का व्यक्ति भी शामिल है जिसने पेट्रोल बम बनाने के लिए सामग्री की कथित तौर पर आपूर्ति की थी. इन पेट्रोल बम को दंगाइयों ने पुलिस कर्मियों और नगर निकाय कर्मियों पर फेंका था. एसएसपी ने बताया कि उसके पास से नौ लीटर पेट्रोल जब्त किया गया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि झड़प के बाद दर्ज की गई तीन प्राथमिकियों में नामजद 16 आरोपियों में से 12 को गिरफ्तार कर लिया गया है और शेष को पकड़ने के लिए उनकी तलाश जारी है.

बनभूलपुरा इलाके में कर्फ्यू में और ढील

इसबीच, हल्द्वानी के बनभूलपुरा इलाके में कर्फ्यू में और ढील दी गई है और नैनीताल जिला प्रशासन ने रविवार को बताया कि कर्फ्यू अब केवल रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक ही रहेगा. बनभूलपुरा में अवैध रूप से निर्मित एक मदरसे को ढहाने के बाद आठ फरवरी को इलाके में हिंसा भड़क गई थी. स्थानीय निवासियों ने नगर निगम के कर्मियों और पुलिस पर पथराव किया था और पेट्रोल बम फेंके थे जिसके कारण कई पुलिसकर्मियों को एक थाने में शरण लेनी पड़ी थी जिसे भीड़ ने बाद में आग के हवाले कर दिया था.

हिंसा में छह लोगों की मौत

पुलिस के अनुसार, इस हिंसा में छह लोगों की मौत हो गई और पुलिस एवं पत्रकारों सहित 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version