Kedarnath: केदारनाथ पैदल मार्ग पर पहाड़ से मलबा गिरा, तीन श्रद्धालुओं की मौत, पांच घायल

Kedarnath: केदारनाथ पैदल मार्ग पर बारिश में भूस्खलन का खतरा रहता है. यहां अचानक मलबा और बोल्डर गिरने की संभावना बनी रहती है. रविवार को भी ऐसा ही कुछ हादसा हो गया.

By Amit Yadav | July 21, 2024 1:51 PM
an image

उत्तराखंड: रविवार को उत्तराखंड में गौरीकुंड-केदारनाथ (Kedarnath) पैदल मार्ग पर चिरबासा के पास अचानक गिरे मलबे और बोल्डर की चपेट में कई यात्री आ गए. इससे तीन यात्रियों की मौत हो गई. जबकि पांच गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतकों की पहचान नागपुर महाराष्ट्र के किशोर अरुण पराटे (31), जालना महाराष्ट्र के सुनील महादेव काले (24), तिलवाड़ा रुद्रप्रयाग निवासी अनुराग बिष्ट के रूप में हुई है. उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी ने इस हादसे पर दु:ख जताया है.

भूस्खलन जोन है चीरबासा

16 किलोमीटर लंबे गौरीकुंड केदारनाथ पैदल मार्ग पर चीरबासा भूस्खलन जोन है. यहां बारिश में पहाड़ से पत्थर गिरने की घटनाएं होती रहती हैं. रविवार सुबह 7.30 बजे इसी मार्ग पर हादसा हुआ. जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह राजवार के अनुसार घायलों में दो महाराष्ट्र व तीन अन्य उत्तराखंड को निवासी हैं.

सीएम धामी ने हादसे पर दु:ख जताया

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी ने इस हादसे पर दु:ख जताते हुए एक्स पर अपना संदेश लिखा है. सीएम धामी ने लिखा है कि केदारनाथ यात्रा मार्ग के पास पहाड़ी से मलबा व भारी पत्थर गिरने से कुछ यात्रियों के हताहत होने का समाचार अत्यंत दुःखद है. घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है. इस संबंध में निरंतर अधिकारियों के संपर्क में हूं. हादसे में घायल हुए लोगों को त्वरित रूप से बेहतर उपचार उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं. ईश्वर दिवंगतों की आत्मा को श्री चरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version