Uttarakhand Forest fire: अल्मोड़ा के जंगल में लगी भीषण आग, 4 लोगों की मौत
Uttarakhand Forest fire: उत्तराखंड के अल्मोड़ा बिनसर के जंगल में भीषण आग लग गई. जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई. जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
By ArbindKumar Mishra | June 13, 2024 9:02 PM
Uttarakhand Forest fire: उत्तराखंड के बिनसर के जंगल में आग लगने की घटना के बाद 8 लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, इसी दौरान सभी चपेट में आ गए, जिसमें चार की मौत हो गई और 4 गंभीर रूप से घायल हो गए. मरने वाले सभी वनकर्मी थे. इधर राज्य की पुष्कर सिंह धामी सरकार ने अनुग्रह राशि की घोषणा कर दी है.
Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami expressed deep sorrow over the death of 4 forest workers due to forest fire in Civil Soyam Forest Division of Binsar Wildlife Sanctuary, Almora. Instructions were given to immediately airlift four other forest workers who were burnt… https://t.co/9tfaT2vTWXpic.twitter.com/uxMie6bMJn
मृतक के परिजनों की 10-10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अल्मोड़ा के बिनसर वन्यजीव अभ्यारण्य के सिविल सोयम वन प्रभाग में जंगल की आग से 4 वनकर्मियों की मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त किया है. घटना में झुलसे चार अन्य वनकर्मियों को तत्काल एयरलिफ्ट कर हल्द्वानी बेस अस्पताल में भर्ती कराने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने मृतक वनकर्मियों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने के निर्देश दिए हैं.
तेज हवा के कारण वनकर्मियों को आग ने चपेट में लिया
वन विभाग के रेंजर मनोज सनवाल ने घटना के बारे में बताया, आज 3 बजे बिनसर में आग लगने की सूचना मिलने पर आठ लोगों की टीम मौके पर गई और तेज हवा के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया जिससे 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को बेस अस्पताल लाया गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है.