बर्दवान अस्पताल में तीन घायलों की हालत गंभीर बर्दवान/पानागढ़. शनिवार को पूर्व बर्दवान जिले के जमालपुर थाना क्षेत्र के मुसुंडा ग्राम के पास एनएच-19 के किनारे खड़े ट्रक से तेज रफ्तार एंबुलेंस जाकर भिड़ गयी, जिससे एंबुलेंस के चालक समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी और तीन अन्य लोग घायल हो गये. घायलों को बर्दवान मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत खतरे में बतायी गयी है. पुलिस ने मृतकों के नाम विश्वजीत रायचौधरी(52), गौतम दास (55) व एंबुलेंस के चालक विधान रुईदास(35) बताये हैं. इनमें विश्वजीत दुर्गापुर का, विधान बीरभूम के जयदेव और गौतम उत्तर 24 परगना का निवासी था. चालक के अलावा दो मृतक मरीज के परिजन थे. हादसे की सूचना पाते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मौत की पुष्टि के बाद शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के वास्ते सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक को लेकर उसका चालक फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि मरीज को कोलकाता के किसी अस्पताल में भर्ती करने के बाद चालक समेत छह परिजन उसी एंबुलेंस से दुर्गापुर की ओर लौट रहे थे. तभी जमालपुर थाना क्षेत्र के मुसुंडा ग्राम के पास एनएच-19 के किनारे खड़े ट्रक से तेज गति में एंबुलेंस भिड़ गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एंबुलेंस का सामने का हिस्सा ट्रक के पिछले हिस्से में घुस कर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. मौके पर ही एंबुलेंस के चालक समेत तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि तीन अन्य घायलों को क्षतिग्रस्त एंबुलेंस से किसी तरह बाहर निकाल कर बर्दवान अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति सामान्य की. दुर्घटना के बाद गुस्साये स्थानीय लोगों ने एनएच-19 पर अवरोध किया. लेकिन पुलिस ने उन लोगों को समझा कर स्थिति संभाली. क्षतिग्रस्त एंबुलेंस को सड़क से हटा कर पुलिस थाने ले गयी.
संबंधित खबर
और खबरें