Home पश्चिम-बंगाल आसनसोल 8 दिसंबर को पश्चिम बर्धवान जिले के दौरे पर आयेंगी सीएम ममता, विभिन्न परियोजनाओं का होगा शिलान्यास, लाभुकों को बांटेंगी सर्टिफिकेट

8 दिसंबर को पश्चिम बर्धवान जिले के दौरे पर आयेंगी सीएम ममता, विभिन्न परियोजनाओं का होगा शिलान्यास, लाभुकों को बांटेंगी सर्टिफिकेट

0
8 दिसंबर को पश्चिम बर्धवान जिले के दौरे पर आयेंगी सीएम ममता, विभिन्न परियोजनाओं का होगा शिलान्यास, लाभुकों को बांटेंगी सर्टिफिकेट

Bengal news, Asansol news : आसनसोल : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) आगामी 8 दिसंबर, 2020 को अपने एक दिवसीय दौरे पर पश्चिम बर्दवान जिले में एक सभा को संबोधित करेंगी और दुर्गापुर में नवनिर्मित सर्किट हाउस का उद्घाटन करेंगी. रात को सर्किट हाउस में रुकेंगी और सुबह वापस कोलकाता लौट जायेंगी. उनके दौरे की तैयारियों को लेकर जिला शासक पूर्णेन्दु कुमार माजी ने बुधवार को अड्डा भवन के सम्मेलन कक्ष में अधिकारियों के साथ बैठक की.

सीएम ममता बनर्जी के पश्चिम बर्धमान जिले के आगमन को लेकर प्रशासकीय अधिकारियों की हुई बैठक में कई पहलुओं पर चर्चा हुई. वहीं, सभा की जगह अभी निर्धारित नहीं होने की बात बतायी गयी. हालांकि, रानीगंज के सियारसोल इलाके में सभा करने की संभावना है.

सभा में मुख्यमंत्री राज्य सरकार की 30 जनकल्याणकारी परियोजनाओं के एक-एक लाभुक को मंच से सर्टिफिकेट प्रदान करेंगी. विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास भी मंच से ही करेंगी. उनके इस कार्यक्रम को लेकर जिला शासक ने अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें जिले की सभी परियोजनाओं से जुड़ी रिपोर्ट देखी और उसपर चर्चा की.

Also Read: झारखंड के सीएम हेमंत से मिले ईसीएल सीएमडी, माइंस एरिया के विभिन्न परियोजनाओं के लंबित मामलों से कराया अवगत

मुख्यमंत्री जिन्हें मंच से सर्टिफिकेट प्रदान करेंगी, उन लाभुकों की सूची तैयार करने का दायित्व अधिकारियों को दिया गया है. जिला शासक ने कहा कि तैयारियों को लेकर अधिकारी कार्य में जुटे हैं. सभी तैयारी निर्धारित समय पर पूरी कर ली जायेगी. जिला शासक श्री माजी के कार्यकाल में मुख्यमंत्री का यह पहला दौरा है.

इस बैठक में अतिरिक्त जिला शासक (जनरल) डॉ अभिजीत शेवाले, अतिरिक्त जिला शासक (विकास) हुमायूं विश्वास, अतिरिक्त जिला शासक (जिला परिषद) शुभेंदु बासु, दुर्गापुर के महकमा शासक अनिर्वाण कोले एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे.

Posted By : Samir Ranjan.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version