पुरुलिया. वर्षों से जिला के काशीपुर प्रखंड के सोनाथाली हदलदा इलाके की महत्वपूर्ण सड़क टूट चुकी है. आये दिन यहां दुर्घटनाएं होती हैं, जल्द इस सड़क की मरम्मत की मांग पर काशीपुर दक्षिण एरिया माकपा की ओर सड़क जाम कर प्रतिवाद जताया गया. इस दिन संगठन के ओर से रास्ते में जमे हुए जल में मछली छोड़कर प्रतिवाद जताया गया. मौके पर संगठन के जिला संपादक मंडली के सदस्य रवींद्रनाथ हेंब्रम एरिया संपादक नित्यानंद मंडल सहित माकपा कार्यकर्ता मुख्य रूप से उपस्थित थे. उपस्थित नेताओं ने बताया वर्षों से काशीपुर प्रखंड के सोनाथाली हदलदा इलाके के मुख्य रास्ते जो एक ओर हुड़ा जैसा शहर को जोड़ती है तो दूसरे ओर इसी रास्ते से होकर लोग बांकुरा भी जा सकते हैं यह महत्वपूर्ण रास्ता पूरी तरह से टूट चुकी है रास्ता निर्माण के लिए प्रधानमंत्री सड़क योजना का बोर्ड लगा हुआ है पर निर्माण कार्य आज तक नहीं आरंभ हुई है एक ओर तृणमूल रास्ता निर्माण का दबी करता है तो दूसरे ओर भाजपा इस रास्ता निर्माण करने का दावा कर रही है पर दोनों पक्ष आज तक निर्माण कार्य आरंभ नहीं किया है इसलिए हम लोगों का मांग है जल्द से जल्द इस महत्वपूर्ण रास्ते का निर्माण कार्य आरंभ किया जाए वरना हम लोग काशीपुर प्रखंड विकास कार्यालय घेराव अभियान करेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें