मंगलकोट के एक बूथ अंचल में पांच फर्जी वोटर

भाजपा का आरोप है कि इस बूथ में कोई भी अल्पसंख्यक यानी मुस्लिम परिवार नहीं रहता है.

By GANESH MAHTO | August 6, 2025 12:31 AM
an image

बर्दवान/पानागढ़. पूर्व बर्दवान जिले के मंगलकोट विधानसभा क्षेत्र के सरग्राम के 276 नंबर बूथ में पांच फर्जी वोटरों के नामों का भाजपा ने खुलासा किया. भाजपा का आरोप है कि इस बूथ में कोई भी अल्पसंख्यक यानी मुस्लिम परिवार नहीं रहता है. इसके बाद भी इस बूथ में पांच मुस्लिमों के नाम वोटर्स-लिस्ट में मौजूद हैं. इस लिस्ट के प्रकाशन के बाद राजनैतिक खलबली मच गयी है. भाजपा के मंडल अध्यक्ष देबजीत दे ने सोशल मीडिया पर वोटर्स लिस्ट जारी कर सवाल खड़ा किया है. वहीं, इन पांच वोटरों को फर्जी बताया है. इलाके के बीएलओ ने बताया कि ये नाम विगत पांच वर्षों से वोटर लिस्ट में मौजूद है. अपने उच्चाधिकारियों को इसकी जानकारी दी गयी है. पर अभी तक वोटर लिस्ट से ये नाम नहीं हटा है. बीडीओ ने अविलंब इन पांच वोटरों के नाम मतदाता-सूची से हटाने का निर्देश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version