दुर्गापुर बस स्टैंड से 40 किलो गांजा के साथ पांच तस्कर हुए गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपियों में आनंद चट्टोपाध्याय (34), देवी दास (40), संका दास (50), उषा मंडल (60) और मिनती घोष (65) शामिल हैं

By GANESH MAHTO | July 7, 2025 12:11 AM
feature

आरोपियों में चार महिलाएं शामिल दुर्गापुर. कोक ओवन थाना की पुलिस ने शनिवार शाम दुर्गापुर बस स्टैंड पर छापामारी कर 40 किलो गांजे के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार किया. पकड़े गये लोगों में चार महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं. पुलिस ने बताया कि गांजा स्कूल बैग में छिपाकर ले जाया जा रहा था. गिरफ्तार आरोपियों में आनंद चट्टोपाध्याय (34), देवी दास (40), संका दास (50), उषा मंडल (60) और मिनती घोष (65) शामिल हैं, जो नदिया के कृष्णगंज थाना और बर्नपुर इलाके के रहने वाले हैं. रविवार को आरोपियों को आसनसोल जिला अदालत में पेश किया गया, जहां एक को पुलिस रिमांड और बाकी चार महिलाओं को जेल हिरासत में भेजा गया. पुलिस के अनुसार, तस्कर ओडिशा से गांजा लेकर धनबाद पहुंचे, फिर ट्रेन से दुर्गापुर स्टेशन आये और वहां से बर्दवान जाने के लिए बस का इंतजार कर रहे थे. इस दौरान सूचना मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई कर इन्हें पकड़ लिया. पुलिस का कहना है कि मुख्य आरोपी आनंद मुखर्जी पर पहले भी गांजा तस्करी का मामला दर्ज हो चुका है, जबकि अन्य पर कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है. अनुमान है कि गांजा बर्दवान में किसी को पहुंचाया जाना था. बुजुर्ग महिलाओं के इस्तेमाल को लेकर पुलिस ने चिंता भी जताई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version