गुरुवार सुबह इस्पात नगर के मारकोनी इलाके में एक वृद्ध महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. सूचना पाकर बी-जोन फांड़ी की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये विधान नगर महकमा अस्पताल भेजा.
बकरी चराने गये युवकों ने शव देखा पुलिस जांच में जुटी
माया मुखर्जी 31 मई से घर से लापता थीं. उनके पुत्र दीपांकर मुखर्जी ने शव की पहचान की. पुलिस का कहना है कि महिला का शव तिलक रोड से इतनी दूर मारकोनी इलाके में कैसे पहुंचा, यह जांच का विषय है. पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट रूप से पता चल सकेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है