कोलकाता से आ रही स्कार्पियो ने छह राहगीरों को कुचला,1 की मौत ,इलाके में उत्तेजना

पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान जिले के समुंद्रगढ़ बाघा डांगा के पास मंगलवार सुबह कोलकाता से सिलीगुड़ी को जा रही एक स्कॉर्पियो कार अनियंत्रित हो गई. कोलकाता से सिलीगुड़ी की तरफ जा रही काले रंग की स्कार्पियो कार के सामने अचानक एक बकरी आ गई. इस वजह से यह दुर्घटना घटी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2022 1:31 PM
an image

पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान जिले के समुंद्रगढ़ बाघा डांगा के पास मंगलवार सुबह कोलकाता से सिलीगुड़ी को जा रही एक स्कॉर्पियो कार अनियंत्रित हो गई. इस घटना में 6 लोगों गाड़ी की चपेट में आ गये. आनन-फानन में घायलों को अस्पताल ले जाने पर चिकित्सक ने एक व्यक्ति (आसना शेख) को मृत घोषित किया है . इस घटना के बाद समूचे इलाके में उत्तेजना व तनाव की स्थिति कायम हो गई है .स्थानीय लोगों ने सड़क अवरोध कर दिया है. घटना की सूचना के बाद भारी संख्या में पुलिस बल मौके वारदात पर उतारा गया है. स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है .बताया जाता है कि अस्पताल में घायलों को देखने के लिए पुलिस अधिकारी भी पहुंच गए है. घायलों को कालना महकमा अस्पताल में भर्ती किया गया है. घायलों में दो की हालत गंभीर है.

Also Read: बंगाल : नौकरी की मांग पर नौ संगठनों की शुरु हुई महारैली
बकरी को बचाने के क्रम में हुआ एक्सीडेंट

पुलिस तथा प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कोलकाता से सिलीगुड़ी की तरफ जा रही एक काले रंग की स्कार्पियो कार के सामने अचानक एक बकरी आ गई. बकरी को बचाने के क्रम में तीव्र गति में कार के होने के कारण कार अन्य वाहन से टकरा गई. इस बीच कार का टायर खुल जाने से कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे 6 राहगीरों को टक्कर मार दी. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस दुर्घटना में अनियंत्रित कार ने बाइक, साइकिल तथा टोटो को भी टक्कर मारी है.

कालना नगरपालिका के चेयरमैन मौके वारदात पर पहुंचे

मिली जानकारी के अनुसार स्कार्पियो कार कोलकाता के रूबी इलाके से सिलीगुड़ी जा रही थी. अचानक कार के सामने एक बाइक पर लदी बकरी उछलकर हमारे कार के सामने आ गई, कार तेज गति में थी ,जोरदार रूप से ब्रेक मारा गया लेकिन कार के सामने का टायर खुल गया और कार अनियंत्रित हो गई. कार को रोकने के दौरान यह दुर्घटना घटी. घटना की सूचना मिलने के बाद कालना नगरपालिका के चेयरमैन मौके वारदात पर पहुंचे हैं तथा अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल भी ले रहे हैं. पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया है तथा सड़क पर लगे अवरोध को हटाकर परिस्थिति को नियंत्रित किया .

Also Read: गंगासागर मेला : मुख्य सचिव ने लिया तैयारियों का जायजा,समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री की बैठक कल

रिपोर्ट : मुकेश तिवारी पानागढ़

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version