Home पश्चिम-बंगाल आसनसोल बाराबनी में बीजेपी की रैली पर हुए हमले से ममता सरकार पर विफरे विजयवर्गीय, बोले- बंगाल में चल रहा है माफिया राज

बाराबनी में बीजेपी की रैली पर हुए हमले से ममता सरकार पर विफरे विजयवर्गीय, बोले- बंगाल में चल रहा है माफिया राज

0
बाराबनी में बीजेपी की रैली पर हुए हमले से ममता सरकार पर विफरे विजयवर्गीय, बोले- बंगाल में चल रहा है माफिया राज

Bengal news, Asansol news : दुर्गापुर (आसनसोल) : बाराबनी में बीजेपी की रैली में गोली और बम से हुए हमले पर राजनीति गरमा गयी है. बीजेपी के महासचिव सह पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ममता सरकार पर विफर पड़े. उन्होंने कहा कि अब साफ हो गया है कि सीएम ममता माफिया के बल पर राज कर रही है. यही कारण है कि बंगाल में अब माफिया राज हो गया है. बाराबनी की घटना में गोली लगने से घायल एवं दुर्गापुर के एक निजी अस्पताल में इलाजरत कालीचरण दास को देखने कोलकाता से आये दुर्गापुर आये श्री विजयवर्गीय ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए ये बातें कहीं.

श्री विजयवर्गीय ने कहा कि पुलिस का राजनीतिकरण तो देखा है, पर अब बंगाल में पुलिस का अपराधीकरण भी हो गया है. भतीजे के संरक्षण में यहां कोयला, बालू माफियाओं का राज चल रहा है. माफियाओं का कोई राजनीतिक सरगना है, तो वह भाईपो है. भाईपो के नेतृत्व में ही प्रदेश में 130 बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या हुई है. इसके लिए यदि कोई जिम्मेदार है, तो वो है टीएमसी की सरकार, ममता बनर्जी और भाईपो.

उन्हाेंने कहा कि बाराबनी में बीजेपी की रैली में हुई घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी थी. रैली शुरू होने से पहले ही जिलाध्यक्ष ने पुलिस से बात भी की थी. इसके बाद हमला होना पुलिस का अपराधीकरण होना है. उन्होंने कहा कि रैली की जानकारी पुलिस को होने के बाद अपराधी रैली पर गोली और बम से हमला करेंगे, यह पुलिस के संरक्षण के बगैर नहीं हो सकता है. यह अराजक स्थिति सिर्फ बंगाल में ही संभव है.

Also Read: बाराबनी में बीजेपी की रैली में गोली व बम से हुआ हमला, 5 नेता घायल, कई वाहनों में लगायी आग

उन्होंने कहा कि पुलिस के अपराधीकरण के खिलाफ और लोकतंत्र की स्थापना को लेकर बीजेपी का अभियान जारी रहेगा. बीजेपी इसका जवाब दे सकती है, लेकिन बीजेपी कभी हिंसा का सहारा नहीं लेगी. लोकतंत्र में हिंसा की कोई जगह नहीं है.

मालूम हो कि बाराबनी में शनिवार को बीजेपी की रैली में गोली, बम, लाठी एवं रॉड से कुछ लोगों ने हमला किया. इस हमले में बीजेपी के 5 नेता घायल हुए. इसके एक को गोली लगी और 4 नेता को बम के छर्रे (स्पिन्टर) लगने से घायल हुए.

Posted By : Samir Ranjan.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version