बकाया मुआवजा मिलने तक गांव नहीं छोड़ेंगे : भाटमुरा के निवासी
70 प्रतिशत ग्रामीण अब भी गांव में रह रहे ः ग्रामीणों का कहना है कि इसीएल ने भाटमुरा गांव का पुनर्वास पहले ही कर दिया है, लेकिन आज भी लगभग 70 प्रतिशत लोग गांव में रह रहे हैं. कारण यह है कि पुनर्वास के बावजूद कई लोगों को अब तक उनका बकाया मुआवजा नहीं मिला है.
‘बिना भुगतान के गांव खाली नहीं करेंगे’
अधिकारियों से जब आने का कारण पूछा गया, तो वे स्पष्ट जवाब नहीं दे सके. ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि जब तक उनका बकाया भुगतान नहीं होता, तब तक वे गांव नहीं छोड़ेंगे और किसी भी कीमत पर बिजली कनेक्शन नहीं हटाने देंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है