Home Rajya पश्चिम-बंगाल भाजपा ने वृद्ध मतदाताओं की वोटिंग में लगाया गड़बड़ी का आरोप

भाजपा ने वृद्ध मतदाताओं की वोटिंग में लगाया गड़बड़ी का आरोप

0
भाजपा ने वृद्ध मतदाताओं की वोटिंग में लगाया गड़बड़ी का आरोप

बैरकपुर. दमदम लोकसभा केंद्र में आगामी एक जून को मतदान होना है. इससे पहले चुनाव आयोग के तरफ से पानीहाटी में घर बैठे बुजुर्ग मतदाताओं को बैलट बॉक्स से मतदान कराने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि वोट में धांधली की गयी. इसके विरोध में बुधवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने मतदान कराने आये अधिकारियों को घेर कर प्रदर्शन किया. इसे लेकर तृणमूल और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच काफी देर तक बहस हुई. इस कारण इलाके में घंटों तनाव का माहौल देखा गया.पानीहाटी युवा भाजपा नेता जय शाहा ने कहा कि फर्जी भाजपा एजेंट का हस्ताक्षर कर वोटर कराया गया. उन्होंने आरोप लगाया कि बिना हमारे लोगों के प्रिसाइडिंग और सेक्टर अधिकारी ने जाली हस्ताक्षर खुद ही वोट किये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version