Operation Alert: सीमा सुरक्षा बल ने गणतंत्र दिवस से पहले बांग्लादेश सीमा पर ऑपरेशन अलर्ट जारी किया है. इस संबंध में मुख्यालय की तरफ से दिशा निर्देश जारी कर दिये गये हैं. सेना का यह अभ्यास पूर्वोत्तर और पश्चिम बंगाल में भारत-बांग्लादेश सीमा पर हो रहा है. इसके अलावा सीमा के संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी और ज्यादा बढ़ाने की भी सलाह दी गयी है. 31 जनवरी तक बांग्लादेश सीमा पर ऑपरेशन अलर्ट जारी रहेगा. बता दें, ऑपरेशन अलर्ट आमतौर पर बीएसएफ की ओर से जारी किया जाता है. इसे मुख्य रूप से अग्रिम चेतावनी के रूप में किया जाता है. इसे स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय अवकाशों से पहले जारी किया जाता हैं.
संबंधित खबर
और खबरें