Lok Sabha Election 2024 : सिलीगुड़ी के 34 नंबर वार्ड स्थित वाल्मिकी विद्यापीठ स्कूल में घटी. स्थानीय निवासी गोबिंद राय शुक्रवार को बूथ संख्या 236 पर मतदान करने आये. जब वह लाइन में खड़े होकर बूथ में दाखिल हुए तो पता चला कि उनका नाम सूची में नहीं है क्योंकि उनकी मृत्यु हाे चुकी है. इसलिए उन्हें वोट नहीं डालने दिया गया. वह कागज पर मर चुकी है लेकिन वह जिंदा है. बसंती दास नाम की बुजुर्ग महिला आंखों में आंसू लेकर मतदान केंद्र से वापस आईं. यह घटना धूपगुड़ी नगरपालिका के 7वें वार्ड में मतदान के दिन सुबह हुई. धूपगुड़ी के वैराथिगुड़ी हाई स्कूल में बसंदी देवी का मतदान केंद्र है. जब उन्हें वोट नहीं डालने दिया गया तो वह काफी नाराज दिख रही थी.
संबंधित खबर
और खबरें