Kolkata News: बड़ाबाजार स्थित होटल में भीषण आग, लोगों ने लगाई छत से छलांग, एक की मौत- कई घायल

Kolkata News: कोलकाता के बड़ा बाजार स्थित जोड़ासांको थाना क्षेत्र के मछुआ इलाके में एक होटल में भयंकर आग लग गई. आग के कारण एक शख्स की जान चली गई है. कई लोग घायल हुए हैं.

By Pritish Sahay | April 30, 2025 12:07 AM
feature

Kolkata News: कोलकाता के बड़ा बाजार के जोड़ासांको थाना क्षेत्र के मछुआ इलाके के मदन मोहन बर्मन स्ट्रीट में स्थित रितुराज होटल में मंगलवार रात को भयंकर आग लग गई. आग के कारण पूरे इलाके में अफरा-तफरी हो गई. आग रात करीब साढ़े 8 बजे के करीब लगी. बताया जा रहा है कि होटल के रसोई घर में आग लगी. आग की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई. लोगों ने बताया कि आग की लपटें देखते ही देखते इतनी भयावह हो गई कि पहली मंजिल से आग की लपटें होटल के तीसरी मंजिल तक पहुंच गई. आग की भयावहता देखते हुए होटल में मौजूद कुछ लोगों ने जान बचाने के लिए ऊंचाई से छलांग लगाने लगे. खबर है कि नीचे कूदने के कारण एक शख्स की जान चली गई है. कई लोग जख्मी हुए हैं.

जान बचाने की मांग पर कराहते रहे भीतर फंसे लोग

इलाके के लोगों का कहना है कि आग लगने के साथ भीतर फंसे लोग खिड़कियों से, होटल के कमरों से एवं होटल की छत पर फंसे लोग चिल्ला कर लोगों से उनकी जान बचाने के लिए गुहार लगाते नजर आए. कुछ लोग जेब से मोबाइल फोन की लाइट जला कर लोगों से मदद मांगते रहे. पूरे इलाके में काला धुआं फैलने से लोगों को सांस लेने में भी काफी दिक्कत हो रही थी. आसपास के लोगों ने सीढ़ियों की मदद से उन्हें बाहर निकालने की काफी कोशिश की. इधर, आसपास की इमारतों में रहने वाले लोगों ने भी घरों से पानी फेंक कर आग को फैलने से रोकने की कोशिश करने लगे.

  • घटनास्थल पर ही एक युवक की हुई मौत, गंभीर हालत में तीन लोगों का अस्पताल में चल रहा इलाज
  • दमकल की 10 गाड़ी की मदद से आग बुझाने में जुटे दमकलकर्मी
  • होटल की अन्य फ्लोर में फंसे लोगों के साथ वहां ठहरे लगभग 12 लोगों को निकाला गया बाहर

होटल की छत व अन्य फ्लोर में फंसे लोगों को बचाया गया सुरक्षित

दमकलकर्मियों का कहना है कि होटल को चारो तरफ से घेर कर आग बुझाने की कोशिश शुरू की गई है, जिससे आग आसपास की इमारतों में न फैल सके. वहीं सीढ़ी की मदद से होटल के अन्य फ्लोर के अलावा छत पर फंसे कई लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. वहीं, छत पर फंसे कुछ लोगों को आसपास की छतों से सीढ़ियों की मदद से सुरक्षित वहां से हटाया गया. इसके बाद सभी को प्राथमिक उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ले जाया गया. खबर पाकर कोलकाता के सीपी मनोज वर्मा, डीसी नॉर्थ दीपक सरकार के साथ डीसी सेंट्रल इंदिरा मुखर्जी भी वहां पहुंचे थे. इसके साथ कोलकाता पुलिस के डीएमजी की टीम भी मौके पर पहुंच कर राहत व बचाव कार्य में जुट गये.

माइकिंग कर फंसे लोगों को छलांग न लगाने का किया गया आग्रह

इधर, जान बचाने के लिए दो लोगों के ऊपर से छलांग लगाने की घटना के बाद स्थानीय पुलिस एवं दमकलकर्मियों ने अपने स्तर पर माइकिंग कर लोगों को वहां पर से छलांग न लगाने का आवेदन करना शुरू किया. वे लोगों से कहते रहे कि कृपया आप ऊपर से छलांग न लगायें. दमकल विभाग पर भरोसा करे, हाइड्रोलिक सीढ़ी की मदद से सभी को सुरक्षित नीचे उतार लिया जायेगा. दमकल विभाग की तरफ से फंसे लोगों से माइकिंग कर आवेदन किया गया कि आप भीतर फंसे हैं तो मोबाइल की लाइट या अन्य किसी तरह से हमें संकेत दें, जिससे हम आप तक पहुंच सके. काफी कोशिश कर फंसे लोगों को बाहर निकाला गया.

घटनास्थल पर पहुंचे मेयर, लिया स्थिति का जायजा

इधर, कोलकाता नगर निगम के मेयर फिरहाद हकीम भी वहां पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने कोलकाता पुलिस के सीपी, दमकल कर्मियों के अलावा इलाके के लोगों से बातचीत कर आग अचानक कैसे लगी, इस बारे में पता लगाने की कोशिश की. वहां से बचाये गये लोगों के इलाज में कोई समस्या न आये, इसका भी खास ध्यान देने का निर्देश दिया.

विकास कुमार गुप्ता की रिपोर्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version