तीन-चार साल पहले घुसे थे भारत में कल्याणी. पुलिस ने एक बार फिर विशेष अभियान चलाकर 12 बांग्लादेशी घुसपैठियों को गिरफ्तार किया है. नदिया जिला पुलिस भारतीय क्षेत्र में अवैध घुसपैठ के खिलाफ एक और अभियान चला रही है. इस बार पुलिस ने दो बच्चों समेत 12 बांग्लादेशी घुसपैठियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्तियों के खिलाफ अवैध प्रवेश का मामला दर्ज किया गया और उन्हें बुधवार को नदिया जिला के राणाघाट महकमा न्यायालय में पेश किया गया. पुलिस सूत्रों के अनुसार, ये बांग्लादेशी तीन-चार साल पहले भारतीय क्षेत्र में घुसे थे. इसके बाद उन्होंने पश्चिमी क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर शरण ली. फिर भारतीय दलालों की मदद से वे अवैध रूप से बांग्लादेश लौटने के लिए नदिया जिला के हांसखली थाना क्षेत्र में प्रवेश कर गये. जब पुलिस को इसकी खबर मिली तो हांसखाली थाने की विशेष टीम ने मौके पर छापा मारकर 12 बांग्लादेशी घुसपैठियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, 12 बांग्लादेशियों के नाम रेजाउल शेख (65), कुलचम बेगम (55), इनामुल शेख (25), अमीन मोल्ला (75), हबीबर मोल्ला (80), अब्बास अली शेख (65), काजल शेख (35), होस्नारा बेगम (60), मिनारुल शेख (32), अब्दुल्ला अंसारी(32), रिफू अंसारी (55) और रुकिया अंसारी (27) हैं. गिरफ्तार किये गये लोग बांग्लादेश के जेसोर और नरैल जिलों के निवासी हैं. पुलिस ने यह भी कहा कि भारत में अवैध प्रवेश के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा. इससे पहले भी कई बांग्लादेशियों को बिना वीजा के देश में प्रवेश करने के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है. बीएसएफ ने पहले ही बांग्लादेश के सीमावर्ती क्षेत्रों में कड़ी निगरानी व्यवस्था लागू कर दी है. इसके अलावा स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा गश्त भी जारी है. यह सुनिश्चित करने के लिए लगातार तलाशी अभियान चलाए जा रहे हैं कि कोई भी अवैध रूप से बांग्लादेश की सीमा पार न कर सके. ऐसे में राज्य प्रशासन द्वारा एक के बाद एक अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया जा रहा है. पुलिस उन दलालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है जो अवैध रूप से बांग्लादेशियों को राज्य में ला रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें