पड़ताल. पुलिस ने नादियाल थाने में चार एफआइआर दर्ज कर शुरू की है जांच कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के महेशतला में बुधवार दोपहर को दो गुटों में हुई हिंसक झड़प के दौरान इसकी आंच कोलकाता पुलिस के दायरे में पड़ने वाले नादियाल इलाके में भी देखी गयी थी. हमलावरों द्वारा नादियाल इलाके में तोड़फोड़, अगजनी, पुलिस पर हमला एवं इलाके में अशांति फैलाने के आरोप में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर कुल 14 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि इसके पहले इस घटना के बाद नादियाल थाने में चार अलग-अलग एफआइआर दर्ज कर 12 हमलावरों को गिरफ्तार किया था. गुरुवार को छापामारी कर दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया. इसके साथ इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों की संख्या 14 पहुंच गयी. सीसीटीवी कैमरे में कैद अन्य फरार हमलावरों की तलाश की जा रही है. गौरतलब है कि इस हमले की घटना में डीसी पोर्ट समेत 10 पुलिसकर्मी घायल हो गये थे. सभी को अस्पताल में ले जाने पर डीसी पोर्ट के सिर पर तीन टांके पड़े हैं. सभी को फिलहाल अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें