हावड़ा निगम के सफाई कर्मचारियों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

सफाई कर्मचारियों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए हावड़ा नगर निगम के इतिहास में पहली बार इन कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया.

By SUBODH KUMAR SINGH | May 10, 2025 1:20 AM
an image

हावड़ा. सफाई कर्मचारियों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए हावड़ा नगर निगम के इतिहास में पहली बार इन कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया. यह जानकारी निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन डॉ सुजय चक्रवर्ती ने दी. डॉ चक्रवर्ती ने कहा कि करीब 2500 कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया. परीक्षण में प्रदूषण से होने वाली बीमारियों के अलावा कई तरह ब्लड टेस्ट भी कराये गये. उन्होंने कहा कि ये कर्मचारी नालों में उतरकर सफाई करने वाले और कचरा उठाने वाले हैं. ये कई तरह की बीमारी की चपेट में आ सकते हैं. इन सब बातों का ध्यान रखते हुए स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया. अगर किसी कर्मचारी की जांच रिपोर्ट में गड़बड़ी होती है, तो इलाज भी कराया जायेगा. आने वाले दिनों में यह स्वास्थ्य परीक्षण जारी रहेगा.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version