213 फीट ऊंचा ”जगन्नाथ धाम” बनकर तैयार

सुरक्षा बढ़ी. दीघा में जगन्नाथ मंदिर के उद्घाटन समारोह को लेकर दिशा-निर्देश जारी

By SANDIP TIWARI | April 27, 2025 10:00 PM
an image

सुरक्षा बढ़ी. दीघा में जगन्नाथ मंदिर के उद्घाटन समारोह को लेकर दिशा-निर्देश जारी

उद्घाटन के दिन मुख्यमंत्री के साथ कई अन्य गणमान्य लोगों के भी उपस्थित रहने की है संभावना

हल्दिया. ओडिशा के पुरी में स्थित जगन्नाथ मंदिर की भव्यता अब आपको पश्चिम बंगाल के दीघा में भी देखने को मिलेगी. लगभग 200 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 213 फुट ऊंचा ””जगन्नाथ धाम”” बनकर तैयार है और इसका उद्घाटन अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर (30 अप्रैल को) मुख्यमंत्री ममता बनर्जी करेंगी. मंदिर के उद्घाटन को लेकर क्षेत्र में भक्तिमय माहौल है और मांगलिक अनुष्ठान जारी हैं. लगभग 213 फुट ऊंचे इस नवनिर्मित ””””जगन्नाथ धाम”””” के उद्घाटन को लेकर पूरे राज्य की निगाहें टिकी हुई हैं. मौके पर मुख्यमंत्री के साथ कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों के भी उपस्थित रहने की संभावना है. यह नया धाम निश्चित रूप से दीघा के पर्यटन को एक नया आयाम देगा और श्रद्धालुओं के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र बनेगा. इस भव्य उद्घाटन समारोह में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं और आगंतुकों के लिए पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए कुछ महत्वपूर्ण निर्देश जारी किये हैं, जिनका पालन करना आवश्यक है.

विशेष जांच चौकी

पूर्व मेदिनीपुर जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ट्रैफिक) श्यामल कुमार मंडल ने बताया कि नंदकुमार-दीघा 116बी राष्ट्रीय राजमार्ग पर दीघा गेट पर एक विशेष जांच चौकी स्थापित की गयी है. केवल वैध पास वाले वाहनों को ही प्रवेश की अनुमति दी जायेगी. हाथ सुन्न होने पर ठंडे-गर्म या चोट का एहसास नहीं रहता और ये आसानी से ठीक नहीं होते.

पार्किंग की व्यवस्था

आम लोगों के वाहनों की पार्किंग के लिए बाइपास के रास्ते कई पार्किंग जोन बनाये गये हैं. ये पार्किंग स्थल दीघा गेट से सटे क्षेत्र में, दीघा बाइपास की जमीन पर, हेलीपैड ग्राउंड पर, दीघा स्टेट जनरल अस्पताल मैदान पर और न्यू दीघा में उपलब्ध रहेंगे. यह पार्किंग सुविधा 28 अप्रैल से शुरू हो जाएगी.

वाहनों के प्रवेश पर रोक

दीघा मंदिर के उद्घाटन से पहले यानी सोमवार को दोपहर तीन बजे से मंदिर के लगभग तीन से चार किलोमीटर के दायरे में बाहरी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. यह प्रतिबंध 30 अप्रैल तक जारी रहेगा. यदि निर्धारित समय के बाद कोई भी वाहन नंदकुमार-दीघा 116बी राष्ट्रीय राजमार्ग से आता है, तो उसे दीघा गेट पर ही रोक दिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version