दुर्गापूजा के बाद आयोजित होगा बिजनेस इंडस्ट्री कॉन्क्लेव
कोलकाता. बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट (बीजीबीएस) के बाद राज्य सरकार ने अब तक 3156 औद्योगिक प्रस्तावों को मंजूरी दी है. यह जानकारी मंगलवार को मुख्यमंत्री के मुख्य आर्थिक सलाहकार डॉ अमित मित्रा ने राज्य सचिवालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी. मंगलवार को मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हुई बैठक में राज्य के मुख्य सचिव डॉ मनोज पंत, उद्योग सचिव वंदना यादव सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे. गौरतलब है कि बीजीबीएस में मिले प्रस्तावों के क्रियान्वयन के लिए मुख्यमंत्री ने स्टेट लेवल इंवेस्टमेंट सिनर्जी कमेटी का गठन किया है. मंगलवार को उक्त कमेटी की राज्य सचिवालय में बैठक हुई. बैठक के बाद मुख्य सचिव मनोज पंत ने संवाददाताओं से कहा कि औद्याेगिक प्रस्तावों को जल्द से जल्द अनुमोदन देने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह तत्पर है. हालांकि, उन्होंने इन प्रस्तावों में निवेश के आंकड़ों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार यहां इस्पात, जेम्स एंड ज्वेलरी, खाद्य प्रसंस्करण, पोल्ट्री व मछली उत्पादन, पर्यटन, टेक्सटाइल, चमड़ा उद्योग, मेडिकल उपकरण पर विशेष ध्यान दे रही है. पिछले एक वर्ष में बंगाल से लगभग 20.5 मिलियन डॉलर का निर्यात हुआ है. डॉ मित्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री के प्रस्ताव के अनुसार राज्य में दुर्गापूजा के बाद बिजनेस इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है