अर्जुन सिंह का आरोप- भाटपाड़ा में अवैध रूप से पाटे गये 35 तालाब

बैरकपुर के पूर्व सांसद अर्जुन सिंह ने आरोप लगाया है कि भाटपाड़ा नगरपालिका क्षेत्र में 35 तालाब अवैध रूप से पाट दिये गये हैं

By SUBODH KUMAR SINGH | June 17, 2025 12:50 AM
an image

प्रतिनिधि, बैरकपुर.

बैरकपुर के पूर्व सांसद अर्जुन सिंह ने आरोप लगाया है कि भाटपाड़ा नगरपालिका क्षेत्र में 35 तालाब अवैध रूप से पाट दिये गये हैं. सोमवार को जगदल स्थित मजदूर भवन में प्रेस कांफ्रेंस कर उन्होंने आरोप लगाया कि भाटपाड़ा में रिकॉर्डेड 35 तालाब अवैध रूप से पाटे गये हैं. नगरपालिका के कार्यकारी अधिकारी ने इसे लेकर शिकायत दर्ज करायी है. इसके बावजूद तालाब पाटने का काम बंद नहीं हुआ है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाटपाड़ा नगरपालिका के चेयरमैन का भी हस्ताक्षर फर्जी किये गये हैं. उनका दावा है कि इसे लेकर जिला अधिकारी ने भी शिकायत की है. उनके पास दस्तावेज है. उन्होंने कहा कि उन्होंने जिला अधिकारी को बहुत बार पत्र भी लिखा है. उन्होंने कहा कि करीब 350 तालाब पाटे गये हैं. यह सब तृणमूल की सरकार में चल रहा है. नगरपालिका कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. इधर, इस संबंध में वाइस चेयरमैन देवज्योति घोष ने कहा कि हमलोगों ने जलाशय पाटने के मामलों में नोटिस दिये है. लेकिन कितने पाटे गये है, यह जानकारी नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि जब पूर्व सांसद को इतना पता है, इसका मतलब उनका नबान्न तक बेहतर संपर्क है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version