Home पश्चिम-बंगाल कोलकाता राज्य के नौ लाख किसानों को दिये जायेंगे “350 करोड़

राज्य के नौ लाख किसानों को दिये जायेंगे “350 करोड़

0
राज्य के नौ लाख किसानों को दिये जायेंगे  “350 करोड़

प्रक्रिया शुरू. बारिश, बाढ़ व चक्रवात से प्रभावित किसानों को मिलेगा मुआवजा कोलकाता. राज्य सरकार ने भारी बारिश, बाढ़ व चक्रवात से प्रभावित किसानों को मुआवजा राशि प्रदान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. यह जानकारी बुधवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दी. बुधवार को सोशल ब्लॉगिंग साइट ”एक्स” के माध्यम से मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने ‘बांग्ला शस्य बीमा’ योजना के तहत फंड आवंटन शुरू कर दिया है. उन्होंने बताया कि ‘बांग्ला शस्य बीमा’ योजना के तहत लगभग नौ लाख किसानों को सीधे लाभ पहुंचाने के लिए 350 करोड़ रुपये जारी किये गये हैं. ममता बनर्जी ने कहा : मुझे यह घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि ‘बांग्ला शस्य बीमा’ योजना के तहत, अब हम नौ लाख किसानों के बैंक खातों में सीधे 350 करोड़ रुपये जारी कर रहे हैं. ‘बांग्ला शस्य बीमा’ योजना के तहत वर्ष 2019 से अब तक सभी पीड़ित किसानों को 3562 करोड़ रुपये का आवंटन कर चुकी है राज्य सरकार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि यह सहायता उन सभी किसानों को प्रदान की जा रही है, जिनकी फसलें खरीफ सीजन के दौरान प्रतिकूल मौसम के कारण क्षतिग्रस्त हो गयी हैं. उन्होंने कहा कि हमारे किसानों को फसल बीमा के लिए कोई पैसा नहीं देना पड़ता है, क्योंकि हमारी राज्य सरकार आलू और गन्ने सहित सभी फसलों के लिए संपूर्ण बीमा प्रीमियम का भुगतान करती है. मुख्यमंत्री ने कहा : हमें गर्व है कि वर्ष 2019 में अपनी स्थापना के बाद से राज्य सरकार ने ‘बांग्ला शस्य बीमा’ योजना के तहत 1.12 करोड़ प्रभावित किसानों को कुल 3,562 करोड़ रुपये की सहायता प्रदान की है. हम हमेशा बंगाल के किसानों के साथ रहे हैं और भविष्य में भी ऐसा करना जारी रखेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version