हुगली. सिंगुर थाना अंतर्गत साइबर डेस्क और साइबर थाना की संयुक्त पहल पर बुधवार दोपहर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें 37 खोये हुए मोबाइल फोन उनके असली मालिकों को लौटाये गये. यह कार्यक्रम दोपहर एक बजे सिंगुर थाने के परिसर में आयोजित हुआ. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में हुगली ग्रामीण जिला पुलिस के डिएसपी (मुख्यालय) अग्निश्वर चौधरी उपस्थित थे. उनके साथ तारकेश्वर सर्कल के सीआई प्रशांत कुमार चट्टोपाध्याय, सिंगुर थाना के प्रभारी सुदीप्त साधुखां और अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे. सिंगुर थाना की साइबर डेस्क ने बीते कुछ महीनों के दौरान राज्य और देश के विभिन्न हिस्सों में अभियान चलाकर ये मोबाइल फोन बरामद किये. थाना प्रभारी सुदीप्त साधुखां के नेतृत्व में यह अभियान सफलतापूर्वक पूरा किया गया. फोन लौटाये जाने पर असली मालिकों के चेहरे पर मुस्कान लौट आयी. कई लोग भावुक हो उठे और पुलिस के इस मानवीय प्रयास की सराहना की. इस तरह की पहल न सिर्फ साइबर अपराध के विरुद्ध एक प्रभावी कदम है, बल्कि यह पुलिस और आम जनता के बीच विश्वास की डोर को भी मजबूत बनाती है.
संबंधित खबर
और खबरें