बुलेटिन में दी गयी जानकारी के अनुसार, राज्य में अब तक 7,738 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि अब तक 383 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें 435 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हुई है, जबकि 72 संक्रमित मरीज कोरोना सह को-मोरबिडिटी यानी अन्य बीमारियों से भी जूझ रहे थे. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों में की संख्या बढ़ कर 4,236 हो चुकी है.
Also Read: अम्फान तूफान से उत्पन्न स्थिति का आकलन करने पहुंची केंद्रीय टीम को ममता सरकार ने सौंपी रिपोर्ट, कहा- 1,02,442 करोड़ रुपये का हुआ नुकसान
वहीं, पिछले 24 घंटे में 207 लोग ठीक भी हुए हैं. इन्हें लेकर अब तक 3,119 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 9,771 नमूने जांचे गये हैं. इन्हें लेकर 2,61,288 नमूनों की जांच हो चुकी है. अभी 22,669 सरकारी कोरेंटिन सेंटर व 1,52,173 होम कोरेंटिन में हैं.
कोलकाता में 9 लोगों की मौत
बुलेटिन में दी गयी जानकारी के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 17 में से 9 मौत कोलकाता में हुई है, जबकि 94 लोग संक्रमित हुए हैं. कोलकाता में अब तक 2,684 लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, अब तक 247 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें 195 लोग कोरोना व 52 लोगों की मौत को-मोरबिडिटी से हुई है.
इन जिले में भी लोगों की गयीं जानें
पिछले 24 घंटे में दक्षिण 24 परगना जिले में 1, उत्तर 24 परगना जिले में 4 और हावड़ा, नदिया एवं पश्चिम मेदिनीपुर जिले में 1-1 व्यक्ति की मौत हुई है.
Posted By : Samir ranjan.