चिकित्सकों का दावा, फूड प्वाइजनिंग से हुई यह घटना
प्रतिनिधि, बशीरहाट.
हाड़ोवा थाना क्षेत्र के शालीपुर ग्राम पंचायत के अर्जुनतला और गोयालपोता ग्राम में गोलगप्पे खाकर 50 लोग बीमार पड़ गये हैं. बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति की मौत भी हुई है, लेकिन अधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की गयी है. जानकारी के मुताबिक, शनिवार शाम को ही ग्राम के एक गोलगप्पे विक्रेता के पास से लोगों ने गोलगप्पे खाये थे. इसके बाद रात से ही एक-एक कर कई लोग बीमार हुए. मंगलवार तक 50 लोगों के बीमार होने की खबर है. उल्टी, दस्त से पीड़ित लोगों को हाड़ोवा ग्राम अस्पताल ले जाया गया. इनमें कई लोगों को कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में रेफर किया गया है. अभी भी चार लोग हाड़ोवा ग्राम अस्पताल में भर्ती है. जबकि बाकी लोगों की आउटडोर में चिकित्सा की गयी. ब्लॉक स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक मेडिकल टीम गठित कर उसे ग्राम की स्थिति का जायजा लेने के लिए भेजा गया है. ग्रामीणों का दावा है कि एक व्यक्ति की मौत हुई है. हाड़ोवा ग्राम अस्पताल के चिकित्सकों का कहना है कि फूड प्वाइजनिंग से ही यह घटना हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है