बांसबेड़िया के अवनीपल्ली रेल कॉलोनी का मामला
प्रतिनिधि, हुगली.
बांसबेड़िया नगरपालिका के वॉर्ड नंबर 5 स्थित अवनीपल्ली रेल कॉलोनी में निवास कर रहे 53 परिवारों को रेलवे की ओर से भूमि खाली करने का नोटिस जारी किया गया था. बीते एक जून को इन परिवारों को जगह खाली करने का निर्देश दिया गया था. इस नोटिस के खिलाफ स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया तथा पुनर्वास की मांग की. इस जनआंदोलन में स्थानीय विधायक तपन दासगुप्ता, नगरपालिका चेयरमैन आदित्य नियोगी, उपाध्यक्ष शिल्पी चटर्जी, जिला परिषद सदस्य मानस मजूमदार समेत अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हुए थे. विधायक और चेयरमैन ने रेलवे अधिकारियों के साथ इस मुद्दे पर कई बार बैठक की और शनिवार की दोपहर नगरपालिका सभाकक्ष में हुई बैठक के बाद समाधान का रास्ता निकला.
विधायक तपन दासगुप्ता ने बताया कि रेलवे द्वारा नोटिस दिये गये 53 परिवारों को नगरपालिका के वॉर्ड नंबर 4 में भूमि आवंटित की जायेगी, ताकि वे वहां अपना घर बनाकर स्थायी रूप से बस सकें.
चेयरमैन आदित्य नियोगी ने कहा कि प्रारंभिक चरण में महिला और पुरुषों के लिए 10 शौचालयों का निर्माण किया जाएगा. साथ ही 52 परिवारों के पात्र लोगों को रेलवे साइट पर काम के अवसर प्रदान किए जाएंगे. बैठक में रेलवे अधिकारियों और नगरपालिका प्रशासन के बीच अन्य तकनीकी पहलुओं पर भी विस्तृत चर्चा हुई. स्थानीय निवासियों और जनप्रतिनिधियों ने इस समाधान को सकारात्मक पहल बताया है और उम्मीद जतायी है कि पुनर्वास प्रक्रिया शीघ्र पूरी की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है