न्यू जलपाईगुड़ी : ट्रेन से बिहार जा रही 56 युवतियों को बचाया गया, दो अरेस्ट

उत्तर बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बिहार जा रही एक ट्रेन से 56 युवतियों को बचाया है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | July 23, 2025 12:37 AM
an image

आरपीएफ की कार्रवाई

उत्तर बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बिहार जा रही एक ट्रेन से 56 युवतियों को बचाया है. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि इन युवतियों को सोमवार देर रात न्यू जलपाईगुड़ी-पटना कैपिटल एक्सप्रेस से बचाया गया. बचायी गयीं युवतियों की उम्र 18 से 31 वर्ष के बीच है. ये सभी पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी, कूचबिहार और अलीपुरदुआर जिलों की रहने वाली हैं. शुरुआती जांच में सामने आया है कि इन महिलाओं को बेंगलुरु की एक कंपनी में नौकरी दिलाने का झूठा वादा करके बहकाया गया था. उन्हें बिहार ले जाया जा रहा था. अधिकारियों के अनुसार, किसी भी महिला के पास वैध टिकट नहीं था. उनके हाथों पर केवल कोच और बर्थ संख्या की मुहर लगी हुई थी. आरपीएफ कर्मियों को ट्रेन की नियमित जांच के दौरान इतनी सारी युवतियों को एक साथ यात्रा करते देखकर संदेह हुआ. पूछताछ करने पर उनके बयानों में गंभीर विसंगतियां सामने आयीं. मौके पर ही एक पुरुष और एक महिला को विरोधाभासी बयान देने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों आरोपी यह स्पष्ट नहीं कर पाए कि जब महिलाओं को बेंगलुरु में नौकरी का वादा किया गया था, तो उन्हें बिहार क्यों भेजा जा रहा था. वे नौकरी की पेशकश या यात्रा के वैध कारणों की पुष्टि करने वाले कोई भी दस्तावेज पेश करने में विफल रहे. जीआरपी और आरपीएफ संयुक्त रूप से इस मामले की जांच कर रहे हैं, जिसमें मानव तस्करी के पहलू पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. बचायी गयी युवतियों को उनके परिवारों को सौंप दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version