संवाददाता, कोलकाता
सरकारी नौकरी दिलवाने के नाम पर एक शख्स से 58 लाख रुपये ठगने के आरोप में लालबाजार के डिटेक्टिव डिपार्टमेंट की टीम ने आतिफ आलम नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसके खिलाफ रिपन लेन के निवासी सरफराज खान ने धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करायी थी. जिसके बाद जांच शुरू कर आतिफ आलम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस सूत्र बताते हैं कि पीड़ित ने शिकायत में बताया कि उसे सरकारी नौकरी दिलवाने का प्रलोभन देकर आरोपी ने किस्तों में उससे 58 लाख रुपये ठग लिये. इसके बाद फर्जी नियुक्ति पत्र थमा दिया. खुद के साथ ठगी का पता चलने पर सरफराज ने गत 25 अप्रैल को पार्क स्ट्रीट थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
उससे पूछताछ कर ठगी की राशि बरामद करने की कोशिश की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है